menu-icon
India Daily

बिना नेटवर्क हो जाएगी WhatsApp कॉल, कमाल है Google Pixel 10 का ये फीचर

Google Pixel 10 New Feature: गूगल पिक्सल 10 सीरीज को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया है. इस सीरीज के साथ एक ऐसा फीचर दिया है, जो बिना नेटवर्क वॉट्सऐप कॉल करने की अनुमति देता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Google Pixel 10 New Feature

Google Pixel 10 New Feature: Google ने हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन, Pixel 10 सीरीज भारत समेत पूरी दुनिया में लॉन्च कर दिया है. ये फोन 28 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसमें कई नए फीचर्स, फास्ट परफॉर्मेंस और बेहतर सॉफ्टवेयर की सुविधा दी गई है. इसकी एक खासियत यह है कि यह मोबाइल डाटा या वाई-फाई का इस्तेमाल किए बिना WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल करने की अनुमति देता है. 

Pixel 10 फोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करके बिना इंटरनेट के भी WhatsApp कॉल कर सकते हैं. इसका मतलब है कि फोन सैटेलाइट फोन की तरह ही आसमान में मौजूद सैटेलाइट से सीधे कनेक्ट होकर मैसेज या कॉल कर भी सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं.

Pixel 10 सीरीज का नया फीचर बेहद उपयोगी:

यह इमरजेंसी स्थितियों में या किसी दूरदराज इलाके में ट्रैवल करते समय बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. यह तब काम आएगा जब मोबाइल नेटवर्क या वाई-फाई आस-पास उपलब्ध नहीं है. हालांकि, यह सुविधा अभी हर जगह काम नहीं करेगी. गूगल ने कहा है कि यह व्हाट्सएप सैटेलाइट कॉलिंग केवल उन्हीं देशों में काम करेगी, जहां मोबाइल कंपनियों ने सैटेलाइट सर्विसेज के लिए सपोर्ट पहले ही दे दिया है. भारत में यह सर्विस अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल जल्द ही सैटेलाइट सर्विस लाने का प्लान बना रही है. 

इस अपडेट के साथ, पिक्सल 10 दुनिया का पहला ऐसा फोन बन गया है जो सैटेलाइट के जरिए व्हाट्सएप कॉलिंग करने में मदद करता है. बता दें कि अब तक, अन्य सैटेलाइट फोन केवल नॉर्मल SOS मैसेज ही भेज सकते थे या फिर लिमिटेड कलॉलिंग कर सकते थे. 

बदल रही है तकनीक:

स्मार्टफोन में अभी तक कई तरह के बदलाव सामने आए हैं. पिक्सल 10 सीरीज हमारे फोन इस्तेमाल करने के तरीके को बदल रही है. खासकर इमरजेंसी या नेटवर्क न होने पर, यह काफी मदद करेगी.