menu-icon
India Daily

52 डिग्री की चिलचिलाती गर्मी में मिलेगी हिमाचल जैसी ठंडक, आधी कीमत पर मिल रहा नया AC

Split Inverter AC Discount: अगर आप अपने लिए एक नया एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Flipkart Super Cooling Days Sale में आपको काफी अच्छे ऑफर्स मिल जाएंगे. चलिए जानते हैं इनके बारे में. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Split Inverter AC Discount

Split Inverter AC Discount: Flipkart Super Cooling Days Sale चल रही है. यह सेल 23 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर आप अपने लिए एक नया AC खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर आपको कई ऑफर्स मिल जाएंगे. Lloyd 2023 Model 0.8 Ton 3 Star Split Inverter AC को 43 फीसद डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. यह चिलचिलाती गर्मी में भी आपको ठंडक का एहसास कराएगा. चलिए जानते हैं इस पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में. 

Lloyd 2023 Model 0.8 Ton 3 Star Split Inverter AC की कीमत और ऑफर्स: इसकी कीमत 47,990 रुपये है लेकिन इसे 43 फीसद डिस्काउंट के साथ 26,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. कुछ बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. Flipkart Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा. वहीं, BOBCARD या Citi बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ दिया जाएगा. अगर आपके पास पुराना एसी है तो उसे 5,400 रुपये में एक्सचेंज किया जा सकता है. 

Lloyd AC के फीचर्स: इस एसी के साथ 1 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी और 10 साल की वारंटी दी जा रही है. इसकी क्षमता 0.8 टन की है. यह छोटे कमरे के लिए एकदम सही है. इसकी रेटिंग 3 स्टार है जिसके चलते बिजली का बिल कम हो जाता है. इस एसी में ऑटो रिस्टार्ट का फीचर दिया गया है जिससे पावर कट के बाद इसे मैनुअली रीसेट नहीं करना पड़ेगा. इसमें कॉपर कंडेंसर दिया गया है जिसे मेंटेन करना आसान है. इसमें स्लीप मोड दिया गया है जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.