menu-icon
India Daily

Oppo K13 Turbo सीरीज आज होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Oppo K13 Turbo Series Launching Today: ओप्पो के13 टर्बो सीरीज को आज लॉन्च किया जाएगा जिसमें दो फोन्स शामिल हैं. ओप्पो के13 टर्बो और ओप्पो के13 टर्बो प्रो को आज लॉन्च किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Oppo K13 Turbo

Oppo K13 Turbo Series Launching Today: ओप्पो के13 टर्बो सीरीज आज भारत में लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे जिसमें ओप्पो के13 टर्बो और ओप्पो के13 टर्बो प्रो शामिल हैं. दोनों ही मॉडल्स की एक खास फीचर दिया गया है जो एक्टिव कूलिंग सिस्टम है. यह गर्मी को कम करने के लिए बिल्ट-इन सेंट्रीफ्यूगल फैन का इस्तेमाल करता है.

ओप्पो K13 टर्बो सीरीज की भारत में कीमत: इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये से शुरू हो सकती है. वहीं, 12 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये हो सकती है. ओप्पो K13 टर्बो की कीमत की बात करें तो 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत  क्रमशः 27,999 रुपये और 29,999 रुपये बताई जा रही है. यह 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत है. 

ओप्पो K13 टर्बो सीरीज के लॉन्च के लिए फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई गई है, जिससे पता चलता है कि ये हैंडसेट ओप्पो इंडिया स्टोर के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हो सकते हैं. 

ओप्पो K13 टर्बो सीरीज के फीचर्स: 

चीनी ओप्पो K13 टर्बो सीरीज में 6.80 इंच 1.5K (1280 x 2800 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1600 निट्स तक की ग्लोबल पीक ब्राइटनेस है. K13 टर्बो प्रो वेरिएंट स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 चिपसेट के साथ आएगा. इसमें 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है. स्टैंडर्ड K13 टर्बो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट के साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित कलरओएस 15 पर काम करता है. 

Oppo K13 टर्बो सीरीज में ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है. Oppo K13 टर्बो और Oppo K13 टर्बो प्रो में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ,000mAh की बैटरी है. दोनों फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं.