menu-icon
India Daily

लालच पड़ा भारी, एक गलती और स्कैमर्स ले उड़े 4.43 करोड़; 2 गिरफ्तार

Cyber Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड का खेल अब बहुत तेज हो गया है. केरल के एक व्यक्ति से स्कैमर्स ने 4.43 करोड़ रुपये लूट लिए. यह कैसे हुआ, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Cyber Fraud

Cyber Fraud: डिजिटल अरेस्ट या ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोगों को इससे बचाने के लिए पुलिस भी पुरजोर कोशिश कर रही है. बता दें कि केरल पुलिस ने चेन्नई से दो लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. इसमें कन्नूर के एक डॉक्टर से 4.43 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है. कन्नूर साइबर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान महबूबाशा फारूक और रिजाज के रूप में की गई है.

इन दोनों को कन्नूर सिटी साइबर क्राइम पुलिस ने रविवार शाम को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि ये व्हाट्सएप के जरिए एक फर्जी प्लान चला रहे थे, जो एक फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश पर अच्छा रिटर्न देने का वादा करता था. 

मनी बेनिफिट स्कीम से ठगी:

व्यक्ति ने बताया कि आरोपियों ने कन्नूर जिले के मट्टनूर में रहने वाले डॉक्टर को एक व्हाट्सएप ग्रुप के जाल में फंसाया. यह एक ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लान है, जिसने अच्छा मुनाफा दिलाने का वादा किया था. इसकी आड़ में मनी बेनिफिट स्कीम चलाई जा रही थी, जिसके तहत अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में धनराशि जमा करने का निर्देश दिया गया था.

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आरोपियों द्वरा अपने अकाउंट में जमा किए गए लगभग 40 लाख रुपये का पता लगाया. इसके अलावा, पुलिस ने ऑनलाइन स्कैम से कमाए गए पैसे को ट्रांसफर करने के लिए अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर 18 और अकाउंट का पता लगाया है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि इस धन का एक हिस्सा विदेश ट्रांसफर किया गया था. पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम टीम ने इस स्कैम में इस्तेमाल किए गए बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल फोन का पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.