menu-icon
India Daily

कभी भी, कहीं भी, किसी भी रूल पर लड़ने को तैयार... मस्क ने फिर किया जुकबर्ग को चैलेंज

मस्क और जुकरबर्ग के बीच इंटरनेट पर घमासान का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. मस्क ने मेटा के सीईओ को "किसी भी जगह, किसी भी समय, किसी भी नियम के साथ" लड़ने के लिए चैलेंज किया है. इसे लेकर यूजर्स ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं, चलिए जानते हैं पूरा मामला.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Elon Musk
Courtesy: Social Media

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के बीच इंटरनेट पर घमासान शुरू हो गया है. मस्क ने जुकरबर्ग से "किसी भी जगह, किसी भी समय, किसी भी नियम के साथ" लड़ने की बात कही है. मस्क ने जो चुनौती दी है वो तेजी से वायरल हो रही है और लोग अलग-अलग तरह से रिस्पॉन्स कर रहे हैं. वहीं, इसी बीच मार्क जुकरबर्ग ने भी इस बात को लेकर जवाब देते हुए कहा है, "क्या हम सही में फिर से ऐसा कर रहे हैं?"

दिलचस्प बात यह है कि मस्क की चुनौती तब सामने आई है जब ठीक एक दिन पहले मेटा के नए AI मॉडल, लामा 3.1 के लिए उन्होंने जुकरबर्ग की प्रशंसा की थी. बता दें कि यह एक ओपन-सोर्स मॉडल है और पब्लिक यूज के लिए उपलब्ध कराया गया है. मस्क की चुनौती को लेकर लोगों ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए. चलिए जानते हैं. 

लोगों ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन: 

X प्लेटफॉर्म पर लोगों के रिएक्शन देखे जा सकते हैं. एक व्यक्ति ने कहा है, “कोई जुकरबर्ग से पूछेगा तो तो वह शायद यही कहेंगे कि मस्क इस बात को लेकर गंभीर नहीं है. इसलिए इस पर डिस्कस किया जाना सही नहीं है.” एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, “ये दोबारा नहीं करें, हम तो अभी भी लास्ट टाइम का इंताजर कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि वो लड़ेंगे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “चलो शुरू करते हैं. साल की सबसे बड़ी लड़ाई. एक सच्ची हैवीवेट लड़ाई.” वहीं, एक यूजर ने लिखा, “मुझे यकीन है कि ये दोनों सीक्रेटली अच्छे दोस्त हैं.”

एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग की दुश्मनी काफी पुरानी है! 

मस्क और जुकरबर्ग के बीच कॉम्पेटीशन हमेशा से ही एक चर्चा का विषय रहा है. खासकर 2023 में उनके केज मैच चैलेंज के बाद से तो यह काफी हॉट टॉपिक रहा है. जुलाई 2023 में मेटा ने थ्रेड्स सर्विस लॉन्च की थी जिससे टेस्ला और मेटा में तनाव की स्थिति बढ़ गई है. इसके कारण एक्स ने मेटा पर ट्विटर के सीक्रेट और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी चोरी करने के आरोप लगाए थे.