menu-icon
India Daily

खुशखबरी! BCD घटने के बाद एप्पल ने घटा दिए आईफोन के दाम, यहां जानें लेटेस्ट प्राइस

एप्पल ने इंडियन मार्केट में अपने आईफोन के प्रीमियम प्रो मॉडल्स पर ये दाम घटाए हैं. टेक टुडे ने एप्पल के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से आईफोन के दामों में कटौती किए जाने की पुष्टि की है. बता दें कि आईफोन के दामों में ऐसे समय में कटौती की गई है जब कंपनी सितंबर 2024 में अपनी आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करने वाली थी.

India Daily Live
APPLE
Courtesy: Social media

iPhone Price In India: अगर आप एप्पल आईफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए शानदार खुशखबरी है. हालाया बजट में हुए एक ऐलान के बाद एप्पल ने पूरे भारत में अपने आईफोन की कीमतों में कटौती की है. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मोबाइल फोन और उससे जुड़े उत्पादों पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) को 20% से घटाकर 15% करने का ऐलान किया था. बीसीडी घटने के ऐलान के बाद यह साफ हो गया था कि आने वाले समय में देश में मोबाइल फोन की कीमतों में कमी देखने को मिलेगी. एप्पल ने इसकी शुरुआत कर दी है. 

प्रीमियम प्रो मॉडल्स पर भी घटाए एप्पल ने दाम

अच्छी बात ये है कि एप्पल ने इंडियन मार्केट में अपने आईफोन के प्रीमियम प्रो मॉडल्स पर ये दाम घटाए हैं. टेक टुडे ने एप्पल के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से आईफोन के दामों में कटौती किए जाने की पुष्टि की है. बता दें कि आईफोन के दामों में ऐसे समय में कटौती की गई है जब कंपनी सितंबर 2024 में अपनी आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करने वाली थी.

यहां देखें कटौती के बाद भारत में आईफोन के नए दाम

iPhone 15 Pro:  आईफोन 15 प्रो के दामों में 5,100 रुपए की कटौती की गई है. अब यह फोन 1,29,800 रुपए में उपलब्ध है.

iPhone 15 Pro Max: आईफोन 15 प्रो मैक्स के दामों में 5,900 की कटौती की गई है और अब आप इसे 1,54,000 रुपए में खरीद सकेंगे.

iPhone 15: आईफोन 15 की कीमतें 300 रुपए कम होकर 79,600 रह गई हैं.

iPhone 15 Plus: इस फोन में भी 300 रुपए की कटौती की गई है और अब यह आपको 89,600 रुपए में मिलेगा.

iPhone 14:  आईफोन 14 की कीमतें 300 रुपए घटाकर 69,600 कर दी गई हैं


iPhone 13:  आईफोन 13 की कीमतें 300 रुपए घटाकर 59,600 कर दी गई हैं.


iPhone SE:  आईफोन एसई की कीमतें 2,300 रुपए घटाकर 47,600 रुपए कम की गई हैं.