menu-icon
India Daily

बच्चों को इस उम्र से पहले दे दिया Mobile को बर्बाद हो जाएगी Life! जान लीजिए सही वक्त

Smartphone Addiction in Kids: क्या आप ये जानना चाहते हैं कि आपको अपने बच्चे को किस उम्र में फोन देना चाहिए? अगर हां, तो यहां हम आपको इसके बारे में सारी डिटेल्स दे रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Smartphone Addiction in Kids
Courtesy: Canva

Smartphone Addiction in Kids: हम सभी अपने बच्चों को स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के लिए दे देते हैं. इसका एक बड़ा कारण यह है कि हम सभी काम करते हैं और उस दौरान हमें बच्चे परेशान न करें, जिसके लिए हम उन्हें फोन दे देते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सही है? टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि बच्चों पर उसका गलत असर भी हो सकता है. यहां से बच्चे बहुत कुछ अच्छा सीख सकते हैं लेकिन गलत चीजों का असर जल्दी होता है. ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि आपके बच्चे को फोन देने की सही उम्र क्या है. लेकिन इससे पहले ये जानते हैं कि बच्चों को जल्दी फोन देने के नुकसान क्या हैं. 

बच्चों को जल्दी फोन देने के नुकसान: 
1. हम आपको डराना नहीं चाहते हैं लेकिन कई स्टडी की गई हैं जिसमें यह कहा गया है कि बच्चों का ज्यादा सेलफोन इस्तेमाल करना ट्यूमर का कारण बन सकता है. सेलफोन से जो रेडिएशन निकलती हैं वो बच्चों के लिए हानिकारक हो सकती हैं. 

2. अगर बच्चा ज्यादा फोन में लगा रहेगा तो उसे पढ़ाई की तरफ इंटरेस्ट कम आएगा. जब पढ़ाई नहीं करेंगे तो स्कूल रिकॉर्ड खराब होगा. ऐसे में बच्चे को फोन के बजाय अलग-अलग एक्टिविटीज में व्यस्त रखें. 

3. ऑनलाइन काफी कुछ मौजूद है, ये तो आप जानते ही हैं. बच्चे फोन से क्या-क्या कर सकते हैं ये भी किसी से छिपा नहीं है. कई बार बच्चे गलत संगत में फंसकर गलत इमेजेज, वीडियोज या मैसेजेज के चक्कर में पड़े जाते हैं जो उनके लिए सही नहीं होता है. जब इस तरह के मीडिया का आदान-प्रदान दोस्तों के बीच भी शुरू हो जाता है तो यह बच्चे के व्यक्तित्व पर काफी ज्यादा असर डालता है. 

4. ये तो आपने अपने साथ भी देखा होगा कि जब आप फोन लेकर बैठते हैं तो गर्दन झुकाकर फोन देखते रहते हैं. इससे हमारा पॉइश्चर खराब हो जाता है. इससे कंधों, कमर, गर्दन आदि में दर्द होने लगती है. अगर यह परेशानी बच्चों में ज्यादा आने लगी तो उन्हें शुरू से ही कंधों में दर्द रहना शुरू हो जाएगा. 

5. अगर बच्चे ज्यादा फोन देखेंगे तो उनकी नींद में भी खलल पड़ेगी जिससे उन्हें फ्रेस फ्रेश महसूस नहीं होगा और वो चिड़ेचिड़े रहेंगे। देखा जाए तो फोन देखते-देखते नींद का ख्याल किसे ही आता है.

इस उम्र में देना चाहिए बच्चों को फोन:
कुछ ही समय पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक समिति गठित की थी जिसके विशेषज्ञों ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें बताया गया था कि बच्चों को 13 साल की उम्र तक स्मार्टफोन नहीं देना चाहिए. इसके बाद आप फोन को दे सकते हैं लेकिन 18 साल की उम्र तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल बैन रखना चाहिए. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तीन साल तक के बच्चों को टीवी देखने नहीं देना चाहिए.