menu-icon
India Daily

फोन में ऐप इंस्टॉल करना पडे़गा महंगा, एक गलती खाली कर देगी आपका बैंक अकाउंट

Apps Tips And Tricks: क्या आप जानते हैं कि फोन में ऐप इंस्टॉल करना कितना खतरनाक हो सकता है? अगर ऐप इंस्टॉल करते समय आपने एक गलती कर दी तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. 

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Apps Tips And Tricks
Courtesy: Canva

Apps Tips And Tricks: हम सभी फोन में ऐप डाउनलोड करते हैं. एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और एप्पल यूजर्स ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करते हैं. लेकिन कई बार कुछ ऐसी ऐप्स भी होती हैं जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होती हैं. ऐसे में लोग उन्हें डाउनलोड करने के लिए Apk फाइल भी डाउनलोड कर लेते हैं. कई साइट्स ऐप्स की Apk फाइल भी उपलब्ध कराती हैं. हालांकि, ऐप डाउनलोड करने का ये शॉर्टकट आपको काफी भारी पड़ सकता है. इससे आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है. ऐसे में आपको ऐप इंस्टॉल करते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. 

ऐप इंस्टॉल करते समय न करें ये गलतियां: आपको कभी भी थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए ऐप डाउनलोड नहीं करनी चाहिए. यह खतरनाक हो सकता है. इस तरह की फाइल्स के जरिए हैकर्स आपकी डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं. साथ ही इन फाइल्स के जरिए हैकर्स, वायरस भी इंस्टॉल कर देते हैं. इसके अलावा Apk फाइल के जरिए कुछ ऐसे कोड्स भी फोन में इंस्टॉल कर दिए जाते हैं जिससे हैकर दूर बैठे हुए भी आपके फोन का कंट्रोल ले सकते हैं. 

इन बातों का रखें खास ख्याल: 
आपको किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना है. कई बार लिंक के जरिए भी ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है. जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आपकी डिवाइस का एक्सेस हैकर्स के पास पहुंच जाता है. ऐसे में आपको यह ध्यान रखना होगा कि ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको केवल गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर का ही इस्तेमाल करना होगा. एपीके फाइल के जरिए फोन में डाउनलोड की गई ये ऐप्स आपके फोन को पूरी तरह से खराब कर सकती हैं और फोन हैक कर आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकती हैं.