menu-icon
India Daily

ये हुई न बात! अब आपकी आवाज में फोन पर बात करेगा AI, इस तरह करें सेटअप

Truecaller AI: एक ऐसा फीचर पेश किया जाएगा जिसमें आपकी आवाज को कॉपी कर कॉल्स आंसर करने में मदद मिलेगी. चलिए जानते हैं इस AI अस्सिटेंट के बारे में. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Truecaller AI
Courtesy: Canva

Truecaller AI: जरा सोचिए, अगर आप घर पर किसी दूसरे कमरे में बैठे हों और आपका फोन किसी दूसरे कमरे में रखा हो. अचानक किसी का फोन आ जाए लेकिन आपका उठने का मन करें तब आप क्या करेंगे. या तो कॉल कट जाएगा या फिर आपको उठना पड़ेगा. इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको एक ऐसा फीचर बता रहे हैं जिसमें आपको कॉल उठाने की जरूरत नहीं होगी और खुद ब खुद कॉल आंसर हो जाएगा और आप ही की आवाज में AI बात करने लगेगा. 

Truecaller AI आपकी आवाज में दूसरे व्यक्ति से बात करेगा. सामने वाले व्यक्ति को ये पता चल ही नहीं पाएगा कि आप बात कर रहे हैं या फिर AI. बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाकर Truecaller ऐसा ही करने जा रहा है. 

Truecaller ने Microsoft Azure AI Speech से की साझेदारी: Truecaller जल्द ही अपना AI वर्जन लाने जा रहा है. इसमें आप अपनी असली आवाज को एड कर पाएंगे जिससे जब भी AI कॉलर से बात करेगा तो सामने वाले को पता ही नहीं चलेगा कि बात आप कर रहे हैं या वॉयस अस्सिटेंट. इस सुविधा के लिए Truecaller ने Microsoft Azure AI Speech के साथ साझेदारी की है. 

ट्रूकॉलर के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, ऐप कई डिजिटल अस्सिटेंट के बजाय यूजर्स की आवाज का इस्तेमाल किया जाएगा.  यह सर्विस एआई अस्सिटेंट के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी. एआई असिस्टेंट ऑटोमैटिकली ही फोन कॉल का जवाब देने, स्क्रीन कॉल करने, मैसेज लेने, आपकी तरफ से जवाब देने जैसे काम करेगा. यह कंपनी की नई AI तकनीक है. 

किन देशों में मिलेगी सुविधा: 
इसके लिए आपको Truecaller का पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसकी टेस्टिंग भारत, साउथ अफ्रीका, कनाडा, स्वीडन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और चिली में की जाएगी. इस फीचर को कैसे इनेबल करना है, चलिए जानते हैं. 

1. Truecaller ऐप में जाएं और फिर सेटिंग ऐप ओपन करें. 
2. इसके बाद Assistant Settings पर जाकर Set Up Personal Voice पर क्लिक करें. 
3. फिर स्क्रीन पर एक प्रॉम्प्ट आएगा. इस पर टैप कर दें. 
4. फिर आपको अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी होगी. जो भी डिस्प्ले पर दिखाई दे उसे पढ़ना होगा. इसके बाद आपकी आवाज को कॉपी कर लिया जाएगा.