menu-icon
India Daily

सामने आया iPhone 17 Pro Max का फास्ट लुक, जानें क्या होगा इसमें खास

iPhone 17 Pro Max First Look: आईफोन 17 प्रो मैक्स को सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में क्या-क्या दिया जा सकता है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 17 Pro Max First Look

iPhone 17 Pro Max First Look: iPhone 17 सीरीज अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. इसे 8 से 12 सितंबर के बीच लॉन्च किया जाएगा. इसकी बिक्री 28 सितंबर से शुरू हो सकती है. इस सीरीज के बारे में हर दिन कोई न कोई लीक सामने आ रही है. इसके सबसे प्रीमियम मॉडल iPhone 17 Pro Max का पहला लुक सामने आया है, जिससे इसके डिजाइन की एक झलक मिलती है. 

दक्षिण कोरियाई ब्लॉगर ने इसकी डिटेल्स शेयर की है. इसमें दावा किया जा रहा है कि फोन में एल्युमीनियम फ्रेम दिया जाएगा. इससे पता चलता है कि Apple इस साल के प्रो मॉडल के लिए टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल नहीं करेगा. इस फोन का बैक पैनल मेटल फ्रेम का बना है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन में कुछ बदलाव होने की अफवाह सामने आई है.

कितनी दी जा सकती है बैटरी:

रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Pro Max में 5000mAh से ज्यादा क्षमता वाली बैटरी दी जाएगी. इसके अलावा, फोन का डिस्प्ले अपने पिछले मॉडल से बड़ा होने की उम्मीद है. मेटल फ्रेम में मैग्नेटिक कॉइल के लिए एक एक्स्ट्रा लेयर दी गई होगी. इसके अलावा, बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए कैमरा सेंसर दिए गए होंगे. 

ये हैं कैमरा डिटेल्स: 

iPhone 17 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा. इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगी. दूसरा 12 मेगापिक्सल का और तीसरा 48 मेगापिक्सल का है. फोन में 12  मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में A19 Pro बायोनिक चिपसेट दिया जाएगा. iPhone 17 सीरीज पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगी, क्योंकि कंपनी ने अपने फॉक्सकॉन प्लांट में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. Apple पिछले कई सालों से भारत में अपने iPhone और iPad का प्रोडक्शन कर रहा है और अब उसने देश में अपने iPod की मैन्यूफैक्चरिंग भी शुरू कर दिया है.