menu-icon
India Daily

Jio यूजर्स को तगड़ा झटका, बंद कर दिया 1GB/दिन का प्लान; अब खर्च करने होंगे इतने रुपये

Mobile Recharge Plan Gets Costlier: जियो कंपनी ने अपने 1 जीबी डाटा प्रतिदिन वाले प्लान को बंद कर दिया है. चलिए जानते हैं कि आपको किस प्लान के लिए कितना पेमेंट देना होगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Mobile Recharge Plan Gets Costlier

Mobile Recharge Plan Gets Costlier: भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए चौंकाने वाली खबर है. Jio, Airtel और Vi समेत सभी निजी टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि, इस साल तो बहुत खास बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन ऑपरेटर कुछ प्लान्स में बदलाव करने के बारे में सोच रहे हैं. भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर, जियो ने अपने 1GB प्रतिदिन वाले प्लान को अपने प्लान से हटा दिया है.

कंपनी के पोर्टफोलियो में अब कोई भी ऐसा रिचार्ज प्लान शामिल नहीं है, जो हर दिन 1GB डाटा उपलब्ध कराए. 28 दिनों की वैधता वाला प्लान 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS प्रदान करता था, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है. 

Jio का रिचार्ज प्लान:

28 दिनों की सर्विस के लिए प्लान 299 रुपये से शुरू होते हैं. इसका मतलब है कि जिन यूजर्स ने पहले 249 रुपये वाला प्लान लिया था, उन्हें 50 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे. इस कीमत में, उन्हें हर दिन 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे. जियो अभी भी 189 रुपये का अपना किफायती रिचार्ज प्लान पेश कर रहा है, जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डाटा और 300 SMS मिलते हैं. जियो कंपनी दोबारा 1 जीबी वाला प्लान पेश करेगी या नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. 

इस बदलाव से फाइनेंशियल 2025 की दूसरी तिमाही में जियो के एवरेज रेवन्यू प्रति यूजर में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इस नए नियम के साथ ग्राहक या तो अपने फोन को ज्यादा बार रिचार्ज करेंगे या फिर ज्यादा महंगा प्लान चुनेंगे, जिससे कंपनी की कमाई ज्यादा होगी. 

दूसरी कंपनियों के क्या हैं हाल: 

एयरटेल और वीआई की बात करें तो ये दोनों कंपनियां अभी भी 1 जीबी डाटा वाले प्लान दे रही हैं. लेकिन इनकी कीमत 299 रुपये ज्यादा है. दिलचस्प बात यह है कि 299 रुपये की इसी कीमत पर, जियो 1.5GB प्रतिदिन डाटा दे रहा है.