menu-icon
India Daily

Apple Intelligence का ये फीचर मचा रहा बवाल, फोटो से धूल भी होगी गायब

Apple Intelligence Features: Apple ने iOS 18.1 में Apple Intelligence एआई तकनीक के शुरुआती फीचर्स पेश किए हैं. ये फीचर्स iPhone 15 Pro, iPhone 16 और उनके Plus और Max वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं. इनमें Summaries, नया Siri इंटरफेस, और Photos में Clean Up टूल जैसे उपयोगी फीचर्स शामिल हैं, जो रोजमर्रा में मददगार साबित होंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Apple Intelligence Features
Courtesy: Freepik

Apple Intelligence Features: Apple ने इस साल की शुरुआत में Apple Intelligence एआई तकनीक के कई फीचर्स लाने का वादा किया था और कंपनी ने ये वादा निभाया भी. अब iOS 18.1 में हमें इन एआई सुविधाओं का एक्सपीरियंस करने का मौका मिल रहा है. हालांकि, शुरुआती फीचर्स सीमित हैं, लेकिन इनमें से कुछ फीचर्स ऐसे भी हैं जो काफी मददगार साबित होंगे. ये फीचर्स क्या हैं और किन फोन्स में मिलेंगे, चलिए जानते हैं. 

iPhone 15 Pro, iPhone 16 या उनके Plus और Max वेरिएंट में iOS 18.1 के साथ Apple Intelligence का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए पहले एक्सेस की रिक्वेस्ट करनी होगी. Apple Intelligence अभी भी बीटा सॉफ्टवेयर है और इसमें आने वाले समय में और भी फीचर्स जोड़े जाएंगे.

1. Summaries से संक्षेप में जानें जरूरी बातें: 

अगर आपके पास लंबे ईमेल या ढेरों नोटिफिकेशन पढ़ने का समय नहीं है, तो Apple Intelligence का Summaries फीचर मददगार हो सकता है. यह फीचर मैसेजेज, मेल और वेब पेजों के लिए एक-लाइन में बताता है. नोटिफिकेशन आने पर, यह एक छोटे सेंटेन्स में समरी दिखाता है. मेल ऐप में भी संक्षेप में कंटेंट देखने के लिए Summarize बटन पर टैप कर सकते हैं. Safari में Reader मोड में Summary बटन का इस्तेमाल करके पेज का सारांश देख सकते हैं.

2. बेहतर और नया Siri इंटरफेस:

iOS 18.1 में Siri का लुक पूरी स्क्रीन पर कलरफुल एनीमेशन के साथ दिखता है, लेकिन यह केवल Apple Intelligence सपोर्टेड डिवाइसेज पर उपलब्ध है. इसके साथ Siri की बातचीत में सुधार हुआ है. अब यह आपकी गलतियों को माफ कर ज्यादा नैचुरल रिस्पॉन्स देता है. इसके अलावा, Siri आपकी बात सुनने के बाद आसानी से फॉलोअप सवालों का भी जवाब दे सकता है. 

3. फोटो में अनचाही चीजें हटाएं Clean Up फीचर से:

iOS 18.1 में Photos ऐप में अब Clean Up फीचर है. इस एआई-इनेबल्ड टूल से आप फोटोज से धूल, कचरा आदि को हटा सकते हैं. फोटो को एडिट करने पर Clean Up बटन दबाने से यह फोटो में अनचाहे हिस्सों को हाइलाइट करता है और उन्हें मिटा सकता है. हालांकि, फिलहाल इस फीचर के नतीजे थोड़े सीमित हैं, लेकिन छोटी-मोटी चीजें हटाने के लिए यह काफी अच्छा है.