menu-icon
India Daily
share--v1

Amazon Sale: अमेजन पर स्मार्टफोन होली स्टोर लाइव, TECNO Spark 20C को बेहद ही कम कीमत में खरीदने का मौका

अगर आप अपने लिए एक नया और सस्ता फोन खरीदना चाहते हैं तो Amazon Smartphone Holi Store में TECNO Spark 20C को सस्ते में खरीदा जा सकता है.

auth-image
India Daily Live
TECNO Spark 20C

Amazon Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Smartphone Holi Store शुरू किया गया है. इस दौरान कई स्मार्टफोन्स पर को कम कीमत में खरीदा जा सकता है. अगर आप एक नया फोन खरीदना चाहते हैं और वो भी कम कीमत में तो यहां हम आपको एक कमाल का ऑफर बता रहे हैं. TECNO Spark 20C को यहां से 10,000 रपये से कम में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में. 

TECNO Spark 20C की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है. इसे डिस्काउंट के साथ 8,999 रपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास पुराना फोन है तो आपको 8,549 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. अगर पूरा डिस्काउंट मिल जाता है तो आपको यह फोन मात्र 450 रुपये में मिल जाएगा. 

इसके साथ ही फोन को EMI पर भी खरीदा जा सकता है. इसके लिए हर महीने 436 रुपये देने होंगे. सभी कार्ड्स के साथ 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. 

TECNO Spark 20C के फीचर्स: 
इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच HD+ (720 x 1612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गाय है. फोन में कोलैप्सेबल डायनेमिक पोर्ट मौजूद है, जो एप्पल के डायनेमिक आइलैंड की तरह है. यह फोन मीडियाटेक हेलियो G36 SoC पर काम करता है. इसमें 8 जीबी की रैम दी गई है जिसे वर्चुअल रैम के जरिए 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित HiOS 13 पर काम करता है. 

इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा AI सेंसर है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. इसमें 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 50 मिनट में फोन को शून्य से 50 फीसद तक चार्ज कर देगी. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक का भी सपोर्ट है.