नई दिल्ली: सर्दियां शुरू हो चुकी है और लोगों गर्माहट के अलग-अलग तरीके खोज रहे हैं. कंबल, रजाई, जैकेट्स, स्वेटर सब निकल चुके हैं. लोगों ने अपने घर में रूम हीटर भी निकाल लिए हैं. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास अभी तक रूम हीटर नहीं है. ऐसे ही लोगों के लिए हम एक सस्ता ऑप्शन लाए हैं. अगर आपका कमरा छोटा है और आप अपने लिए एक सस्ता और प्रभावी रूम हीटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको एक कमाल का ऑप्शन बता रहे हैं.
ये 100% प्योर कॉपर मोटर और लॉन्ग-लाइफ हीटिंग एलिमेंट के साथ आते हैं. इसके साथ ही ओवरहीट प्रोटेक्शन, थर्मल कट-ऑफ, सेफ्टी मेश ग्रिल और कूल-टच बॉडी मिलती है. यह सिर्फ एक स्विच से 1000 वॉट और 2000 वॉट के बीच स्विच कर सकते हैं.
इसकी कीमत 1,295 रुपये है. इसे डिस्काउंट के साथ 1,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 109 रुपये देकर भी इसे घर लाया जा सकता है. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी गई है. इसे घर के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह हीटर 2000 वॉट सेटिंग का इस्तेमाल करते समय 250 स्क्वायर फीट तक के छोटे या मीडियम साइज के कमरों को गर्म करने के लिए एकदम सही है. इसमें 100% प्यरो कॉपर के तार से बनी एक मजबूत मोटर है, इसलिए यह लंबे समय तक चलता है. इसकी बॉडी प्लास्टिक और मेटल से बनी है. इसमें एक फैन है. यह एक सिक्योरिटी जाल ग्रिल और कूल-टच बॉडी के साथ आता है, जिससे आप अपना हाथ न जलाएं.
एक्स्ट्रा सुरक्षा के लिए इसमें जरूरत से ज्यादा गरम होने से सुरक्षा और ऑटोमैटिक थर्मल कट-ऑफ भी है. आप दो हीट लेवल के बीच चुन सकते हैं- 1000 वाट (कम) या 2000 वाट (हाई) शामिल हैं. हीटिंग एलीमेंट हाई क्वालिटी वाला और लंबे समय तक चलने वाला है.
आपको ध्यान यह रखना होगा कि इसे स्टैंडर्ड 5 A या 6 A सॉकेट में प्लग न लगाएं, आपको 5-15 A कनवर्टर के तौर पर काम करने के लिए 3 पिन प्लग या एक्सटेंशन कॉर्ड की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन एक्सटेंशन कॉर्ड के साथ इसे लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.