menu-icon
India Daily

जियो 5G स्टैंडर्ड्स को पूरा करने वाला पहला स्मार्टफोन ब्रांड बना टेक्नो

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो, जियो के 5G स्टैंडर्ड को पूरा करने वाला पहला स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Tecno-Jio India Daily Live
Courtesy: Tecno & Jio

नई दिल्ली: जब कभी 5G की बात होती है तो इसका मतलब फास्ट इंटरनेट समझा जाता है. हालांकि, यह तकनीक केवल स्पीड ही नहीं, बल्कि और भी बहुत कुछ है. खासकर जब बात Jio जैसे स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क की हो. इन नेटवर्क को ठीक से काम करने और बिना किसी रुकावट के कनेक्टेड रहने के लिए फोन में कुछ टेक्निकल फीचर होने चाहिए.

अगर ये टेक्निकल फीचर मौजूद हैं, तो आपको भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कॉल ड्रॉप होने जैसी कम दिक्कतें होंगी, लगातार नेटवर्क बदले बिना बेहतर वॉइस क्वालिटी मिलेगी. इसे लेकर टेक्नो ने 5G चुनौतियों से बेहतर तरीके से निपटने के लिए अपने फोन में सुधार किए हैं. 

टेक्नो लाया नए फीचर्स:

टेक्नो ने कुछ ऐसे फीचर एड किए हैं, जिससे कनेक्शन लॉस्ट के बाद बेहतर सिग्नल रिकवरी, बिजी इलाकों में बेहतर परफॉर्मेंस और 5G (जिसे VoNR कहते हैं) का इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको ये अपडेट छोटे लग सकते हैं, लेकिन साथ मिलकर, ये पूरे 5G एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. खासकर उन जगहों पर जहां 5G अभी भी नया है, जैसे भारत में.

फोन के अंदर क्या होगा बदलाव?

TECNO ने जिन टेक्निकल अपग्रेड्स के बारे में बताया है. फोन के एक ही समय में 4G और 5G दोनों से कनेक्ट रहने के बेहतर तरीके, ज्यादा कवरेज वाले इलाकों (जैसे गांव के इलाके) में 5G का ज्यादा अच्छे से इस्तेमाल और भारत में इस्तेमाल होने वाली खास 5G फ्रीक्वेंसी के साथ काम करने के लिए एंटेना की बेहतर ट्यूनिंग शामिल हैं. ये बदलाव आपको फोन की स्पेक शीट या सेटिंग्स पर नहीं दिखेंगे, लेकिन इनमें फर्क जरूर पड़ेगा. 

अगर आपने कभी देखा है कि आपका फोन 5G और 4G के बीच रैंडमली स्विच कर रहा है या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर 5G स्पीड कम हो रही है, तो ये सुधार उन दिक्कतों को कम करने में मदद करते हैं.

Jio इन सुधारों पर जोर क्यों दे रहा है?

Jio, भारत के सबसे बड़े 5G नेटवर्क प्रोवाइडर्स में से एक, स्टैंडअलोन 5G को अच्छे से काम करने लायक बनाने पर फोकस कर रहा है, जिसका मतलब है कि उन्हें ऐसे फोन चाहिए जो स्टेबल और भरोसेमंद हों. अगर कोई फोन अलग-अलग फ्रीक्वेंसी के बीच स्विच करने या मजबूत कनेक्शन बनाए रखने जैसी चीजों को संभालने में मुश्किल महसूस करता है, तो इससे पूरा नेटवर्क भरोसे लायक नहीं लग सकता है. TECNO (और उम्मीद है कि दूसरे फोन बनाने वालों) को Jio के स्टैंडर्ड्स को सपोर्ट करने के लिए कहकर, मकसद अलग-अलग ब्रांड्स और डिवाइसेज पर सभी के लिए एक जैसा 5G एक्सपीरियंस देना है. यह जरूरी है क्योंकि भारत में 5G लगातार बढ़ रहा है.