नई दिल्ली: iQOO 15 को भारत और ग्लोबल मार्केट में 26 नवंबर को लॉन्च किया जाना है. इसके लॉन्च से पहले फोन की कीमत लीक हो गई है. ई-कॉमर्स वेबसाइट इस इसकी लिस्टिंग से यह जानकारी मिली है. इस लिस्टिंग से भारत में iQOO 15 की कीमत और इसके स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का पता चलता है. यह पहले ही कन्फर्म हो चुका है कि यह सैमसंग की नई M14 OLED स्क्रीन है. इसके साथ ही स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और ओरिजिनOS 6 भी इस फोन में दिया गया है.
एक टिपस्टर के अनुसार, अमेजन इंडिया वेबसाइट पर iQOO 15 की लिस्टिंग देखी गई थी. इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये हो सकती है. वहीं, 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये हो सकती है. इसे अल्फा और लेजेंड दो कलर में खरीदा जा सकेगा.
अगर यह कीमत सही निकली, तो iQOO 15 भी OnePlus 15 के ही ब्रैकेट में आ जाएगा. OnePlus 15 की कीमत की बात करें तो इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये है. वहीं, 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है. बता दें कि भारत में iQOO 13 की लॉन्च कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है. वहीं, 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंमट की कीमत 59,999 रुपये है.
इसमें 6.85 इंच का सैमसंग LTPO डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. यह एनिमेशन और स्क्रॉलिंग में शानदार परफॉर्मेंस देता है. 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. राउंडेड एजेज वाले डिस्प्ले पर स्पेशल कोटिंग दी गई है. यह फोोन स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 5 एलीट चिपसेट के साथ पेश किया गया गया है. साथ ही इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 00W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन्स सपोर्ट करती है. इसकी बैटरी फुल चार्ज में एक दिन से ज्यादा चल सकती है.
कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसका प्राइमरी सेंसर अल्ट्रा-स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का है. वहीं, दूसरा 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. इसके अलावा तीसरा जूम के साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा है. फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. इसके साथ ही सुरक्षा के लिए IP68/69 रेटिंग मौजूद है. यह फोन एंड्रॉइड 16 पर आधारित OriginOS 6 दिया गया है.