Airtel New Plan: Airtel ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 398 रुपये है. इस प्लान के तहत, ग्राहकों को 28 दिन की वैधता मिलेगी और इसके साथ ही उन्हें Hotstar Mobile की प्रीमियम मेंबरशिप भी मिलेगी. Hotstar Mobile का फायदा उठाकर, यूजर्स लाइव स्पोर्ट्स, ब्लॉकबस्टर फिल्में, और पॉपुलर वेब सीरीज देख सकते हैं.
इसके अलावा, इस प्लान में ग्राहकों को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं. इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा दी गई है. साथ ही 2GB 5G डाटा हर दिन दिया जाएगा. डाटा की लिमिट खत्म होने पर, इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाएगी. इसके अलावा 100 SMS प्रतिदिन भी मिलेंगे. यह प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है.
Airtel का यह नया प्लान Airtel Thanks ऐप, Airtel की वेबसाइट और अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है. Airtel ने इस प्लान के बारे में कहा कि यह प्लान सिर्फ कनेक्टिविटी नहीं, बल्कि ग्राहकों के एंटरटेनमेंट की जरूरतों को भी पूरा करता है.
Reliance Jio ने भी अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए New Year Welcome प्लान की घोषणा की है. इस प्लान की कीमत 2025 रुपये है और यह 200 दिन की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है, साथ ही 500GB 4G डाटा मिलेगा जिसमें 2.5GB प्रतिदिन डाटा की लिमिट होगी. इसके अलावा, Jio यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा भी मिलेगा.
इस प्लान के तहत, यूजर्स को JioSuite ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा, जिसमें JioTV, JioCinema, और JioCloud जैसी सर्विसेज का फायदा उठाया जा सकता है. इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड SMS की सुविधा भी शामिल है. इसके साथ ही, ग्राहकों को 2,150 रुपये के कूपन भी मिलेंगे. Reliance Jio का यह प्लान 11 दिसंबर 2024 से लेकर 11 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगा. ग्राहक इसे MyJio ऐप या Reliance Jio की वेबसाइट से एक्टिवेट कर सकते हैं.
Airtel और Reliance Jio दोनों ही कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन प्लान्स पेश किए हैं. जहां Airtel का 398 रुपये का प्लान खासतौर पर एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है. वहीं, Jio का 2025 रुपये का प्लान लंबे समय तक डाटा और कॉलिंग की सुविधाएं दी जाती हैं.