menu-icon
India Daily

आखिर क्यों बार-बार डाउन हो रहे हैं WhatsApp, Instagram और Facebook?

META Outage: ये तो आप जानते ही हैं कि WhatsApp, Instagram और Facebook डाउन हो गए थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके क्या-क्या कारण हो सकते हैं? अगर नहीं, तो यहां हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
META Outage

META Outage: ऐसा आपने कई बार देखा होगा कि अचानक से कोई साइट चलना बंद हो जाती है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ हुआ 12 दिसंबर को मेटा के साथ, जब WhatsApp, Instagram और Facebook डाउन हो गए थे, जिससे करोड़ों यूजर्स के लिए इन प्लेटफार्मों पर अपने अकाउंट्स का एक्सेस करना मुश्किल हो गया था. इस आउटेज का असर दुनियाभर के यूजर्स को देखने को मिला. लोगों ने इसकी शिकायत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की. 

ये तीनों ऐप्स कैसे डाउन हो गए थे, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. लेकिन कंपनी ने इस समस्या को स्वीकारा है. व्हाट्सएप ने पोस्ट कर कहा था कि वो इस समस्या को सुलझा रहे हैं. फिलहाल सर्विसेज ठीक काम कर रही हैं. सोशल मीडिया ऐप्स अचानक से डाउन क्यों हो जाते हैं, ये हम आपको कुछ प्वाइंट्स में यहां बता रहे हैं.

इसलिए हो जाती हैं ऐप डाउन:

भारत में एक घंटे तक रही सर्विसेज बंद:

डाउन्डिटेक्टर प्लेटफार्म के अनुसार, यूएस में लोग ज्यादा समय तक प्रभावित हुए, जबकि भारत में इन ऐप्स का डाउन होना लगभग एक घंटे तक रहा. व्हाट्सएप पर सबसे ज्यादा रिपोर्ट्स मैसेज भेजने में परेशानी की थीं, जिससे कई यूज़र्स ने अपने Wi-Fi राउटर को रीबूट किया.

इसकी संभावना जताई जा रही है कि ये सभी मेटा के ऐप्स एक ही तकनीकी समस्या का सामना कर रहे थे, जिसकी वजह से इस हफ्ते बिलियन्स की संख्या में यूजर्स को यह समस्या झेलनी पड़ी. अब लोग उम्मीद कर रहे हैं कि मेटा कंपनी इस बारे में और जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.