menu-icon
India Daily

तबाही का रूप लेने जा रही खीरगंगा नदी? उफान से लोगों में फैली दहशत, स्कूलों में छुट्टीयों का ऐलान

रविवार शाम की बारिश के बाद उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी में खीरगंगा और तेलगाड़ नदियां उफान पर आ गईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई. तेलगाड़ नदी में सेना का अस्थायी पुल बह गया. पुलिस-प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. उत्तराखंड के पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट और स्कूल बंद हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttarakhand Flood
Courtesy: X

Uttarakhand Flood: रविवार शाम हुई बारिश के बाद उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी में खीरगंगा और तेलगाड़ नदियां एक बार फिर उफान पर बहने लगीं. नदियों में उफान से लोगों में दहशत फैल गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर गए. हर्षिल में सेना द्वारा बनाया गया अस्थायी पुल भी तेलगाड़ नदी के तेज बहाव में बह गया.

स्थानीय लोगों को पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. वहीं, देहरादून समेत उत्तराखंड के पांच जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट है. इन जिलों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने रविवार शाम बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

लोगों से नदी के पास न जाने की अपील की गई है. तेलगाड़ नदी के उफान पर आने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर हर्षिल बाजार को पूरी तरह खाली करा दिया है. बता दें कि 5 अगस्त को भारी बारिश के बाद खीरगंगा नदी उफान पर आ गई थी. नदी में पानी के साथ आए मलबे ने धराली में भारी नुकसान पहुंचाया, जबकि तेलगाड़ नदी ने हर्षिल में भारी नुकसान पहुंचाया.

देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में अलर्ट

सोमवार-मंगलवार को राज्य के पांच जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट है. इस बीच, रविवार को भी कई जगहों पर बारिश हुई. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है.

स्कूल बंद

राज्य के अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच, रविवार को दिन में दून में धूप खिली रही, जबकि शाम को कई जगहों पर बारिश हुई. मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश दिए हैं. उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.