देश की राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में स्थित आस्था कुंज पार्क इलाके में रविवार रात एक 20 साल की युवक ने पेड़ से लटककर जान ले ली. दिल्ली पुलिस का कहना है कि, मृतक की पहचा न मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी के रहने वाले तरुण उर्फ बबली जाट के तौर पर हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन पर रात लगभग 10.25 बजे एक पीसीऑर पर कॉल आई. पुलिस को कॉल करने वाले नेहरू प्लेस निवासी 25 साल के भोला ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मौके पर पहुंचने पर जांच अधिकारी ने शव को एक पेड़ से लटका हुआ पाया , जबकि मृतक के परिवार के सदस्य पहले से ही वहां मौजूद थे.
पुलिस की जांच पड़ताल में हुए कई खुलासे!
पुलिस को शुरुआती जांच-पड़ताल से पता चला कि तरुण रविवार शाम करीब 5 बजे अपने घर से निकला था, मगर, वो वापस अपने घर नहीं लौटा. हालांकि, देर शाम बाद उसका शव पार्क में मिला. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, जब वो लोग पार्क में पहुंचे तो शख्स का शव लटका हुआ मिला. इसके फौरन बाद उन लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया.