menu-icon
India Daily

Haryana Weather: हरियाणा में बरस रही आफत की बारिश! सड़कें बनी तालाब, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Haryana Weather: भादो माह में हरियाणा में मानसून ने जबरदस्त दस्तक दी है. रविवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई, जिससे 23 अगस्त तक अनुमान से 10% अधिक वर्षा दर्ज की गई. फतेहाबाद में थोड़ी देर की बारिश ने ही सड़कों को जलमग्न कर दिया, जिससे लोगों को भारी दिक्कत हुई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jharkhand Weather
Courtesy: Pinterest

Haryana Weather: भादो माह में हरियाणा में मानसून की जोरदार वापसी हुई है. रविवार को प्रदेश के कई जिलों भिवानी, हिसार, महेंद्रगढ़, रोहतक, जींद, कैथल, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, सिरसा, झज्जर, रेवाड़ी और अंबाला में जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक 23 अगस्त तक ही अनुमान से 10% ज्यादा वर्षा हो चुकी है और रविवार की देर रात तक हुई बारिश ने इस रिकॉर्ड को और बढ़ा दिया.

फतेहाबाद में सिर्फ थोड़ी देर की बारिश ने ही शहर की सड़कों को तालाब बना दिया. जवाहर चौक से डीएसपी रोड तक जलभराव हो गया, जिससे बाइक चालकों को काफी परेशानी हुई.

हादसों ने बढ़ाई चिंता

बारिश से जुड़ी घटनाओं में दो मासूमों की जान चली गई. फरीदाबाद के गांव सिही में तालाब में नहाते समय 12 वर्षीय वारिस, जो कि 5वीं कक्षा का छात्र था, डूब गया. वहीं चरखी दादरी के गांव सांकरोड में 16 साल का नकुल, जो पशुओं को पानी पिलाने जोहड़ गया था, वह भी डूबकर मर गया. नकुल का शव डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका. वहीं दगड़ौली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय और बछिया की मौत हो गई, जिससे गांव वालों में डर का माहौल है.

मौसम विभाग का अलर्ट 

हरियाणा में मानसून की इस सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया. इसी के चलते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सोनीपत में होने वाला वन महोत्सव कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा.

जिलेवार अपडेट

  • फतेहाबाद में 22 दिन बाद झमाझम बारिश हुई
  • रोहतक में आंधी के साथ कई पेड़ गिरे
  • बहादुरगढ़ में पिछले 36 घंटे में 22 मिमी बारिश रिकॉर्ड
  • हथनी कुंड बैराज में जलस्तर घटकर 44,000 क्यूसेक हुआ
  • हिसार के हांसी-नारनौंद में बारिश के कारण चार घंटे बिजली गुल रही

अगले 3 दिन का अलर्ट

  • 25 अगस्त: पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत में यलो अलर्ट
  • 26 अगस्त: यमुनानगर, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल में तेज बारिश की संभावना
  • 27 अगस्त: सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, जींद, रोहतक, सोनीपत, झज्जर में हल्की बूंदाबांदी

हरियाणा में मानसून ने जहां किसानों के चेहरे खिला दिए हैं, वहीं शहरी इलाकों में जलभराव और हादसों ने चिंता बढ़ा दी है. अगले कुछ दिन सतर्क रहने की जरूरत है – खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और बाइक सवारों को.