Haryana Weather: भादो माह में हरियाणा में मानसून की जोरदार वापसी हुई है. रविवार को प्रदेश के कई जिलों भिवानी, हिसार, महेंद्रगढ़, रोहतक, जींद, कैथल, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, सिरसा, झज्जर, रेवाड़ी और अंबाला में जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक 23 अगस्त तक ही अनुमान से 10% ज्यादा वर्षा हो चुकी है और रविवार की देर रात तक हुई बारिश ने इस रिकॉर्ड को और बढ़ा दिया.
फतेहाबाद में सिर्फ थोड़ी देर की बारिश ने ही शहर की सड़कों को तालाब बना दिया. जवाहर चौक से डीएसपी रोड तक जलभराव हो गया, जिससे बाइक चालकों को काफी परेशानी हुई.
बारिश से जुड़ी घटनाओं में दो मासूमों की जान चली गई. फरीदाबाद के गांव सिही में तालाब में नहाते समय 12 वर्षीय वारिस, जो कि 5वीं कक्षा का छात्र था, डूब गया. वहीं चरखी दादरी के गांव सांकरोड में 16 साल का नकुल, जो पशुओं को पानी पिलाने जोहड़ गया था, वह भी डूबकर मर गया. नकुल का शव डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका. वहीं दगड़ौली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय और बछिया की मौत हो गई, जिससे गांव वालों में डर का माहौल है.
हरियाणा में मानसून की इस सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया. इसी के चलते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सोनीपत में होने वाला वन महोत्सव कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा.
हरियाणा में मानसून ने जहां किसानों के चेहरे खिला दिए हैं, वहीं शहरी इलाकों में जलभराव और हादसों ने चिंता बढ़ा दी है. अगले कुछ दिन सतर्क रहने की जरूरत है – खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और बाइक सवारों को.