Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार को क्लाउडबर्स्ट के बाद आई भीषण बाढ़ ने तबाही मचा दी. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में विकासनगर क्षेत्र में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को उफनती नदी में बहते हुए देखा गया. बताया गया कि ट्रॉली में 10 मजदूर सवार थे. इनमें से 4 लोग किसी तरह बच निकले, जबकि 6 अब भी लापता हैं.
सूत्रों से मिले जानकारी के मुताबिक मजदूर खनन कार्य के लिए जा रहे थे, तभी अचानक ट्रॉली तेज धारा में फंस गई. देखते ही देखते पूरी ट्रॉली पानी में बह गई. मौके पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल यानी SDRF की टीम को तैनात किया गया और लापता लोगों की तलाश जारी है.
देहरादून और आसपास के इलाकों में सोमवार रात से हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं. दर्जनों मकान, दुकानें और एक पुल बह गया. आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि सहस्त्रधारा और मालदेवता इलाके में सबसे ज्यादा नुकसान दर्ज किया गया है. मसूरी में भी भूस्खलन की खबरें हैं. लगभग 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.
HAPPENING NOW: A devastating cloudburst triggered a dangerous rise in the river, sweeping away several people in a tractor-trolley. Authorities are on high alert as rescue operations continue in Vikasnagar, Dehradun, Uttarakhand, india. pic.twitter.com/eRE5sGT8GH
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) September 16, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. मालदेवता क्षेत्र में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारी बारिश से सभी नदियां उफान पर हैं. 25 से 30 जगहों पर सड़कें टूट गई हैं और कई घर व सरकारी संपत्तियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. सामान्य जीवन पूरी तरह प्रभावित है. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. सीएम ने कहा कि सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन लगातार सक्रिय हैं.