जन्मदिन पर JCB पर सवार हुए CM धामी, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
Princy Sharma
16 Sep 2025
देहरादून
देहरादून के सहस्रधारा इलाके में सोमवार रात हुई तेज बारिश के कारण सहस्रधारा नदी उफान पर आ गई.
भारी नुकसान
नदी का बहाव इतना तेज था कि वह मुख्य बाजार में मलबा लेकर पहुंची, जिससे कई दुकानों और होटलों को भारी नुकसान हुआ.
CM ने जताई चिंता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर चिंता जताई और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जेसीबी के माध्यम से देहरादून जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि प्रशासन, SDRF और पुलिस राहत कार्यों में जुटी है, वे लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
तामसा नदी
भारी बारिश के कारण तामसा नदी भी उफान पर आ गई और टपकेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण तक पानी घुस गया.
मंदिर परिसर में जलभराव
मंदिर पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि सुबह से नदी का पानी तेज बहाव से बह रहा है और मंदिर परिसर जलमग्न हो गया है.
पानी की ऊंचाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी की ऊंचाई 10-12 फीट तक पहुंच गई, और शिवलिंग तक पानी आ गया. कुछ लोगों ने रस्सी की मदद से सुरक्षित बाहर निकलने का वर्णन किया.
ऋषिकेश
ऋषिकेश में भी भारी बारिश का असर दिखा, जहां चंद्रभागा नदी सामान्य स्तर से ऊपर बह रही है और पानी हाईवे तक पहुंच गया है.