menu-icon
India Daily

उफनती नदी में बीचोबीच बिजली का खंभे पर लटक गया शख्स, वीडियो में देखें भयकंर बाढ़ में कैसे बची जान?

देहारदून का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें NDRF का एक जवान खंभे पर लटके शख्स कोरेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Dehradun Viral Video
Courtesy: X

Dehradun Viral Video: सोमवार रात (15 सितंबर, 2025) को हुई भारी बारिश के कारण देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में बादल फटने से बाढ़ आ गई, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और फंसे हुए लोगों की मदद के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को बचाव अभियान चलाना पड़ा

इसी बीच देहारदून का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें NDRF का एक जवान खंभे पर लटके शख्स कोरेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे NDRF के जवान बाढ़ के तेज बहाव में फंसे व्यक्ति को रस्सी की मदद से बचाते हैं.

ताली बजाकर बढ़ाया हौसला

इस दौरान अन्य लोग और रेस्क्यू टीम के सदस्य ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. यह वीडियो लोगों के बीच उम्मीद और साहस का प्रतीक बन गया है. 

भारी बारिश की चेतावनी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति पर नजर रखने की बात कही है. मौसम विभाग ने देहरादून और टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस घटना में कई घर, दुकानें और सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है.