Kedarnath Helicopter Crash: रविवार सुबह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड के जंगलों में एक दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसे में सात लोगों की जान चली गई. ये सभी लोग केदारनाथ धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. मरने वालों में महाराष्ट्र के यवतमाल जिले का एक परिवार भी शामिल था.
इस हादसे में महाराष्ट्र के वणी शहर से आए राजकुमार जैसवाल, उनकी पत्नी श्रद्धा और दो वर्षीय बेटी काशी की मौत हो गई. ये सभी केदारनाथ दर्शन के लिए 12 जून को रवाना हुए थे. दुखद बात यह है कि जैसवाल दंपती का बेटा विवान इस यात्रा में शामिल नहीं हुआ था. वह अपने दादा के साथ पंढरकवड़ा (महाराष्ट्र) में ही रह गया था, जिससे उसकी जान बच गई.
हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट राजवीर सिंह चौहान और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य विक्रम सिंह रावत की भी मौत हो गई. उत्तर प्रदेश की 66 वर्षीय विनोद देवी और लखनऊ की 19 वर्षीय तुष्टी सिंह भी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठीं.
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार, इलाके में घना कोहरा था और दृश्यता शून्य के करीब थी, जिससे यह हादसा हुआ. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस दुर्घटना की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) को सौंप दी है.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर 5:10 बजे गुप्तकाशी से उड़ान भरकर 5:18 बजे केदारनाथ हेलीपैड पर पहुंचा. वापसी की उड़ान 5:19 बजे शुरू होते ही हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब हाल ही में 7 जून को एक और हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. इससे पहले, 8 मई को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री जाते समय हेलीकॉप्टर क्रैश में छह लोगों की जान गई थी.