menu-icon
India Daily

उत्तराखंड में टूरिस्ट का प्लान हुआ चौपट, सड़कों पर लगा 10 KM लंबा जाम

उत्तराखंड का हिल स्टेशन नैनीताल इस वीकेंड टूरिस्ट से भरा हुआ है. लोगों की खूबसूरत  छुट्टी अब ट्रैवल नाइटमेयर बन गई है. ईद और वीकेंड ब्रेक की छुट्टियों का मजा उठाने पहुंचे हजारों पर्यटकों ने शहर में ऐसी ट्रैफिक जाम पैदा की कि सड़कें घंटों तक रेंगती रही.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Nainital Traffic Jam
Courtesy: X

Nainital Traffic Jam: उत्तराखंड का हिल स्टेशन नैनीताल इस वीकेंड टूरिस्ट से भरा हुआ है. लोगों की खूबसूरत  छुट्टी अब ट्रैवल नाइटमेयर बन गई है. ईद और वीकेंड ब्रेक की छुट्टियों का मजा उठाने पहुंचे हजारों पर्यटकों ने शहर में ऐसी ट्रैफिक जाम पैदा की कि सड़कें घंटों तक रेंगती रही.

नैनीताल के प्रमुख आकर्षण जैसे मॉल रोड, नैनी झील और बाकी पर्यटन स्थल पूरी तरह से भीड़ से भरे हुए थे. लेकिन बाहर शहर में हालात बदतर हो गए, खासकर भवाली, कालाढुंगी और हल्द्वानी के पास, जहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. दोपहर तक शहर के प्रमुख पार्किंग क्षेत्र जैसे फ्लैट्स, मेट्रोपोल, बीडी पांडे, अंडा मार्केट और सुखताल भी पर्यटकों से भर गए हैं. 

ट्रैफिक योजना लागू 

उत्तराखंड पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक की भीड़ को संभालने के लिए विशेष ट्रैफिक योजना लागू की थी. इसके तहत होटल की बुकिंग न करने वाले वाहनों को रुसि बायपास पर रोका गया और शटल सेवाओं के जरिए उन्हें शहर में लाया गया. लेकिन जब 2,500 से ज्यादा वाहन और 10,000 से अधिक पर्यटक एक साथ शहर में पहुंचे, तो ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से ढह गई.

जिम कॉर्बेट के पास भी बढ़ी मुश्किलें

नैनीताल की ट्रैफिक जाम की समस्या से भी ज्यादा खतरनाक स्थिति जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास बन गई, जहां 10 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा था. इस जाम में पर्यटक घंटों तक फंसे रहे. जाम ने केनची धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को भी परेशान किया, जिनकी यात्रा जो एक घंटे में होनी चाहिए थी, वो अब चार घंटे लंबी हो गई थी.

VIP मूवमेंट 

VIP मूवमेंट ने भी ट्रैफिक जाम की स्थिति को और खराब किया. पुलिस ने अतिरिक्त वाहनों को रुसि बायपास और रुसि टू पार्किंग क्षेत्र में भेजने की कोशिश की, लेकिन शहर में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि ये व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई. हालांकि ट्रैफिक की इस अराजकता के बावजूद नैनीताल की सुंदरता पर कोई असर नहीं पड़ा. सुबह का मौसम तो बिल्कुल धूप वाला था, लेकिन जैसे ही दिन ढला, ठंडी हवा और बादल छा गए. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस था, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.