menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले BCCI ने स्क्वाड को लेकर किया बड़ा बदलाव, दुबई नहीं जा पाएंगे 5 खिलाड़ी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इसके अलावा 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दिया गया था. ऐसे में अब फैसला लिया गया है कि यह पांचों खिलाड़ी दुबई के लिए ट्रैवल नहीं करने वाले हैं.

Yashasvi Jaiswal Prasidh Krishna
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 से पहले एक बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने तय किया है कि यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल जैसे पांच स्टैंडबाय खिलाड़ी मुख्य टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे. यह निर्णय टीम मैनेजमेंट की उस रणनीति को दर्शाता है, जिसमें वे एक छोटी और चुस्त-दुरुस्त टीम के साथ टूर्नामेंट में उतरना चाहते हैं.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्टैंडबाय खिलाड़ी न तो नेट गेंदबाज के तौर पर और न ही बैकअप के लिए मुख्य स्क्वाड के साथ दुबई जाएंगे. अधिकारी ने कहा, "हमें जरूरत पड़ने पर ही स्टैंडबाय खिलाड़ियों को बुलाया जाएगा." इसका मतलब है कि अगर मुख्य स्क्वाड में किसी खिलाड़ी को चोट लगती है या कोई अन्य आपात स्थिति बनती है तभी इन खिलाड़ियों को दुबई भेजा जाएगा.

यशस्वी और प्रसिद्ध की भूमिका

यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाय सूची में रखा गया है. भारत के पास पहले से ही शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसे सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं. बीसीसीआई का मानना है कि अगर इनमें से किसी को चोट लगती है, तभी यशस्वी को मौका दिया जाएगा. इसी तरह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी स्टैंडबाय में रखा गया है. भारत के पास जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे तेज गेंदबाज पहले से हैं. प्रसिद्ध को तभी बुलाया जाएगा, जब इनमें से किसी गेंदबाज को कोई समस्या होगी.

दुबई में खिलाड़ियों का जमावड़ा

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और भारतीय टीम इसके लिए 4 सितंबर को दुबई पहुंचेगी. इस बार बीसीसीआई ने पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए खिलाड़ियों को मुंबई में इकट्ठा होने के लिए नहीं कहा है. इसके बजाय, सभी खिलाड़ी अपने-अपने शहरों से सीधे दुबई के लिए उड़ान भरेंगे. बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, "सभी खिलाड़ी 4 सितंबर की शाम तक दुबई पहुंच जाएंगे. पहला नेट सेशन 5 सितंबर को ICC अकादमी में होगा."

उन्होंने आगे कहा, "कुछ खिलाड़ी मुंबई से यात्रा करेंगे, लेकिन बाकियों को पहले मुंबई बुलाकर फिर दुबई भेजना तर्कसंगत नहीं है. दुबई की उड़ान ज्यादा लंबी नहीं है, इसलिए यह फैसला लिया गया है."