menu-icon
India Daily

उत्तराखंड में 'बादलफाड़ तबाही', गढ़वाल से कुमाऊं तक मौत का 'तांडव', नदी-नाले सब उफान पर, इन जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून और बागेश्वर जिलों में शुक्रवार दोपहर के बाद भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है. रात कपकोट क्षेत्र में भारी बारिश हुई सुबह तक यहां 100 एमएम बारिश रिकार्ड की गई.

Gyanendra Sharma
उत्तराखंड में भारी बारिश
Courtesy: Social Media

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में शुक्रवार को कई जगहों पर बादल फटे हैं. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल जिले में गुरुवार रात बादल फटने से 5 लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं. बागेश्वर जिले के पौंसारी गांव में बादल फटा है. भूस्खलन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग अभी भी लापता है.

घटना के बाद विधायक, डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं. डीएम ने कहा कि आपदा प्रभावित गांव पौसारी में राहत बचाव कार्य जारी है. विधायक सुरेश गढि़या, डीएम आशीष भटगाांई भी मौके पर पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक दो महिलाओं के बरामद शव बसंती देवी और बछुली देवी के बताए जा रहे हैं. रमेश चंद्र जोशी, गिरीश चंद्र और पूरन चंद्र लापता हैं. प्रभावित गांव पौसारी में राहत बचाव कार्य जारी है.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून और बागेश्वर जिलों में शुक्रवार दोपहर के बाद भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है. कल रात में  कपकोट क्षेत्र में भारी बारिश हुई सुबह तक यहां 100 MM से ज्यादा बारिश हुई है. 

अलकनंदा उफान पर 

अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर है. रिहायशी इलाकों में भी पानी घुस गया है. चमोली में भी कई परिवारों के मलबे में फंसे होने की आशंका हैं. पिथौरागढ़ जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है. भूस्खलन से मलबा आने के कारण 25 से अधिक सड़कें बंद हैं. सुबह भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूल में छुट्टी घोषित किया है.