menu-icon
India Daily

जसप्रीत बुमराह का नाम सुन भड़क उठे दिनेश कार्तिक, गुस्से में जमकर लगाई क्लास

Jasprit Bumrah: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 5 में से 3 मुकाबले में ही खेलते हुए नजर आए थे. ऐसे में उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था और अब दिनेश कार्तिक ने उनका बचाव किया है.

Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की आलोचना सुनकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक का गुस्सा फूट पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बुमराह के महंगे प्रदर्शन के बाद कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे थे. कार्तिक ने इन आलोचकों को करारा जवाब देते हुए बुमराह का बचाव किया और उनकी तारीफ में जमकर बातें कही. 

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 35 ओवर में 112 रन देकर 2 विकेट लिए. यह पहली बार था जब बुमराह ने एक टेस्ट पारी में इतने रन दिए. इस सीरीज में भारत ने दो टेस्ट हारे और एक ड्रॉ रहा. बुमराह ने तीन टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने पहले और तीसरे टेस्ट में पांच-पांच विकेट लिए. लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में उनके प्रदर्शन को लेकर कुछ प्रशंसकों ने सवाल उठाए. 

दिनेश कार्तिक ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर बात करते हुए इन आलोचकों को लताड़ लगाई. उन्होंने कहा, "यह बुमराह की गलती नहीं है कि भारत उन दो मैचों में हारा, जिनमें वे खेले. बुमराह इतने शानदार गेंदबाज हैं कि बाकी खिलाड़ी उनके सामने कभी-कभी फीके पड़ जाते हैं. जब वे क्रिकेट से संन्यास लेंगे, तब उनकी तुलना ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न और डेल स्टेन जैसे दिग्गजों से होगी."

बुमराह का बोझ हल्का हुआ

कार्तिक ने यह भी कहा कि ओवल टेस्ट में भारत की जीत ने बुमराह के कंधों से कुछ दबाव कम किया है. इस जीत में युवा गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे यह साबित हुआ कि टीम अब बुमराह पर पूरी तरह निर्भर नहीं है. कार्तिक ने कहा, "यह जीत बुमराह के करियर के लिए अच्छी है. युवा गेंदबाजों ने दिखाया कि वे भी बड़े मौकों पर कमाल कर सकते हैं. बुमराह को इस बात पर गर्व होगा."

बुमराह हर बड़े मौके के हीरो

दिनेश कार्तिक ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि वे हर बड़े मौके पर टीम के लिए भरोसेमंद साबित होते हैं. चाहे टेस्ट में विकेट चाहिए हो, टी20 में कम रन देने हों या वनडे में पुरानी गेंद से गेंदबाजी करनी हो, बुमराह हमेशा कप्तान की पहली पसंद होते हैं. कार्तिक ने कहा, "बुमराह ने यह जगह अपनी मेहनत और काबिलियत से बनाई है. वे दबाव में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं."