menu-icon
India Daily

बिहार: अमित शाह आज करेंगे जानकी मंदिर का शिलान्यास, नीतीश कुमार के साथ कई नेता रहेंगे मौजूद; क्यों खास है यह दौरा

राज्य मंत्रिमंडल ने एक जुलाई को मंदिर परिसर के समेकित विकास के लिए 882.87 करोड़ रुपये मंजूर किए थे. कुल राशि में से 137 करोड़ रुपये पुराने मंदिर और उसके परिसर के विकास पर खर्च किए जाएंगे, जबकि 728 करोड़ रुपये पर्यटन संबंधी गतिविधियों के लिए उपयोग किए जाएंगे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Janki Mandir Amit Shah
Courtesy: Pinterest

Janki Mandir Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. इस मंदिर को देवी सीता की जन्मस्थली माना जाता है. इस समारोह में ख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे. इस परियोजना की लागत  882.87 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. 
 
बिहार BJP प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया, '8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी के पुनौराधाम स्थित 'जानकी मंदिर' के पुनर्विकास की परियोजना का शिलान्यास करेंगे. यह बिहार के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा' . 

67 एकड़ में फैला होगा मंदिर

नीरज कुमार ने बताया कि मंत्रोच्चार के बीच 67 एकड़ में फैले भव्य मंदिर के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी और राज्य पर्यटन विभाग ने इस परियोजना की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके 11 महीनों के भीतर पूरा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार सुबह दरभंगा पहुंचेंगे और वहां से सीतामढ़ी के लिए रवाना होंगे.

मंदिर के लिए 882.87 करोड़ रुपये मंजूर किए
राज्य कैबिनेट ने 1 जुलाई को मंदिर परिसर के एकीकृत विकास के लिए 882.87 करोड़ रुपये मंजूर किए थे. कुल राशि में से 137 करोड़ रुपये पुराने मंदिर और उसके परिसर के विकास पर खर्च किए जाएंगे, जबकि 728 करोड़ रुपये पर्यटन संबंधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. इसके अलावा, 10 सालों तक मेंटेनेंस पर 16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. हाल ही में राज्य सरकार ने  मंदिर के कंस्ट्रक्शन और रीडेवलपमेंट के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय ट्रस्ट का गठन किया है.

अमित शाह का सीतामढ़ी दौरा क्यों महत्वपूर्ण है?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सीतामढ़ी दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है, इसलिए राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने कार्यक्रमों और वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इस सप्ताह की शुरुआत में, बिहार सरकार ने केंद्रीय रेल मंत्री से सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक रेलवे स्टेशन बनाने का आग्रह किया था.