Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की खबर सुनकर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अकोला कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई. इस हादसे में अकोला निवासी नीरज लवानियां और उनकी पत्नी की मौत हो गई. नीरज वडोदरा में अपने परिवार के साथ रहते थे और एक निजी कंपनी में मैनेजर थे. वह लंदन जाने के लिए विमान में सवार हुए थे, लेकिन टेकऑफ के तुरंत बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
नीरज ने गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे अपने भाई सतीश को फोन कर बताया था कि वह एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं. उन्होंने बताया था कि वे टैक्सी से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं. यह कॉल उनके परिवार के लिए आखिरी संपर्क साबित हुआ. इसके बाद नीरज का मोबाइल बंद हो गया और परिजन उनसे किसी भी तरह से संपर्क नहीं कर सके.
जैसे ही विमान हादसे की खबर सामने आई, नीरज और उनकी पत्नी की आशंका ने परिवार को तोड़कर रख दिया. परिजन लगातार हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर रहे हैं, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अपने परिजनों की तलाश में पहुंचे परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, हर कोई शोक में डूबा है.
हादसे के बाद से सोशल मीडिया पर कई भयावह तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. घटनास्थल की तस्वीरें देख कर दिल दहल उठता है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल था, चारों ओर चीख-पुकार मच गई थी.
एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (फ्लाइट नंबर AI-171) अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. विमान ने उड़ान भरी ही थी कि वह हादसे का शिकार हो गया. इसमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य समेत कुल 242 लोग सवार थे. हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि डिप्टी कमिश्नर द्वारा की जा चुकी है.