Weather Update: पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि मानसून जल्द ही उत्तर भारत में प्रवेश कर जाएगा. लेकिन इसकी धीमी गति ने इस उम्मीद को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. उत्तर भारत के तमाम शहर इन दिनों भट्टी की तरह तप रहे हैं. कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. भीषण गर्मी और कड़ी धूप में लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. दक्षिण के राज्यों में मॉनसून की बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.
पूर्वोत्तर के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं, साथ ही कई रास्ते बंद हो गए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. नीचे विस्तार से जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम.
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी के मुताबिक दक्षिण भारत के केरल, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. गोवा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. इनके अलावा सिक्किम, त्रिपुरा और नागालैंड में भी भारी बारिश की आशंका है.
छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की संभावना है. गुजरात में हल्की बारिश का दौर दिखाई दे रहा है. यहां बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है.
नौतपा के बाद गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. भीषण गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है. यूपी के सभी लोग अब मानसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईएमडी के मुताबिक 20 जून 2025 को मानसून प्रदेश के कई हिस्सों में प्रवेश कर सकता है, जिसके बाद बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है.