menu-icon
India Daily

विजय रूपाणी लकी मानते थे, स्कूटर से लेकर कार तक के नंबर '1206', निधन से जुड़ा गजब संयोग

इस हादसे में एक अजीब संयोग सामने आया है जो पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से जुड़ा है. रूपाणी नंबर 1206 को अपने लिए बेहद भाग्यशाली मानते थे. उनकी गाड़ियों का नंबर भी इस अंक से शुरू होता था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Plane crash in Meghani
Courtesy: Social Media

गुरुवार को अहमदाबाद में हुए एक भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. एयर इंडिया का एक विमान जो अहमदाबाद से लंदन जा रहा था क्रैश कर गया. हादसे में  265 लोगों की जान चली गई. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया जो अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे. इस त्रासदी ने न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश को शोक में डुबो दिया है.

हादसा गुरुवार, 12 जून 2025 को हुआ जब विमान ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. प्रारंभिक जांच के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण यह रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान में आग लग गई और कुछ ही पलों में वह पूरी तरह नष्ट हो गया. बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा, लेकिन किसी भी यात्री को बचाया नहीं जा सका.

विजय रूपाणी और नंबर 1206 का संयोग

इस हादसे में एक अजीब संयोग सामने आया है जो पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से जुड़ा है. रूपाणी नंबर 1206 को अपने लिए बेहद भाग्यशाली मानते थे. उनकी गाड़ियों का नंबर भी इस अंक से शुरू होता था. लेकिन विडंबना देखिए, जिस तारीख को यह हादसा हुआ यानी 12 जून (12-06), वही नंबर उनके लिए अभिशाप बन गया. उनके समर्थक और परिजन इस संयोग से स्तब्ध हैं. रूपाणी के नजदीकी लोगों का कहना है कि वह इस नंबर को अपने जीवन का हिस्सा मानते थे, लेकिन इस बार यह उनके लिए दुर्भाग्य लेकर आया.

देश में शोक की लहर

विजय रूपाणी गुजरात के लोकप्रिय नेताओं में से एक थे जिन्होंने 2016 से 2021 तक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. उनके निधन की खबर ने राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं, "विजयभाई रूपाणी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. उनका योगदान गुजरात और देश हमेशा याद रखेगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं." गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी इस हादसे को एक अपूरणीय क्षति बताया.