menu-icon
India Daily

Ahmedabad Plane Crash: PM मोदी अहमदाबाद प्लेन क्रैश साइट पहुंचे , अस्पताल का भी करेंगे दौरा

दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान संख्या AI171 लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए जा रही थी, जब उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद यह घनी आबादी वाले मेघानीनगर आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Plane crash in Meghani
Courtesy: Social Media

अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन टेक ऑफ करते ही क्रैश कर गया. इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 241 लोगों की मौत हो चकी है. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में जा गिरा, जिससे भीषण आग लग गई और विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक ही जीवित बचा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करने और सिविल अस्पताल का दौरा करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

एअर इंडिया फ्लाइट नंबर AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. इसमें कुल 242 यात्री सवार थे. फ्लाइट टेक ऑफ करने के कुछ सेकेंड बाद ही क्रैश कर गई. विमान में  169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे. सभी शवों को अस्पताल लाया जा रहा है, जहां उनका DNA टेस्ट कराया जाएगा. 

दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान संख्या AI171 लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए जा रही थी, जब उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद यह घनी आबादी वाले मेघानीनगर आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा कैद की गई फुटेज में विमान को ऊंचाई खोते हुए दिखाया गया है, क्योंकि यह उड़ान भरने के लिए संघर्ष कर रहा था और टक्कर के बाद आग के गोले में बदल गया.

विमान लंच के समय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल ब्लॉक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे ज़मीन पर हताहतों की संख्या बढ़ गई. सेना एनडीआरएफ सीआईएसएफ और स्थानीय अग्निशमन सेवाओं को शामिल करते हुए एक विशाल बहु-एजेंसी बचाव अभियान शुरू किया गया.

बचावकर्मियों ने बताया कि 1.25 लाख लीटर से अधिक जेट ईंधन के विस्फोट के कारण दुर्घटनास्थल का तापमान 1,000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आग की तीव्रता के कारण "किसी को भी बचाना असंभव था.