Changur Baba Property: कभी सड़कों पर अंगूठी और नग बेचने वाला जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा आज 100 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है. उत्तर प्रदेश एटीएस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि छांगुर बाबा और उसकी कथित संस्थाओं के बैंक खातों में 100 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन हुआ है. यह वही बाबा है जिसे अवैध धर्मांतरण नेटवर्क चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश एटीएस ने छांगुर बाबा की संपत्तियों और फंडिंग के स्रोत पर बारीकी से जांच कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है, जिसे अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंपा गया है.
इस रिपोर्ट के आधार पर अब छांगुर बाबा पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है. बताया जा रहा है कि बाबा ने सिर्फ 5-6 सालों में न सिर्फ एक आलीशान कोठी, बल्कि कई फर्जी संस्थाएं और लग्जरी गाड़ियां खड़ी कर लीं. उसका मुख्य अड्डा बलरामपुर के मधुपुर गांव में बना था, जहां वह एक डिग्री कॉलेज खोलने की भी तैयारी में था. लेकिन उसकी गिरफ्तारी से यह योजना अधर में लटक गई है.
ATS और STF की टीम बाबा के 14 प्रमुख सहयोगियों की तलाश में जुटी है, जिनमें कथित पत्रकार पैमैन रिजवी, महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर और सगीर जैसे नाम शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी से गिरोह की राष्ट्रीय स्तर पर फैली जड़ें उजागर हो सकती हैं.
ADGP (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश के अनुसार, जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अब तक 40 से 50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुका है. इसके अलावा उसने बलरामपुर में कई संपत्तियां भी खरीदी हैं. एटीएस और एसटीएफ की टीमें इस पहलू की भी जांच कर रही हैं कि उसे विदेशी फंडिंग, विशेष रूप से खाड़ी देशों से मिल रही थी या नहीं. इस संदिग्ध आर्थिक नेटवर्क को लेकर एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है.