मुहर्रम के मौके पर आयोजित जुलूस में शरीक हुए लोगों के लिए परोसे गए शरबत और बिरयानी का सेवन जानलेवा साबित हुआ. शनिवार रात नानौता कस्बे में यह घटना सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोगों को उल्टी और फूड प्वाइज़निंग की शिकायत हुई. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हालात पर काबू पाया.
मीडियो रिपोर्ट के अनुसार घटना शनिवार रात नानौता के शेखजादगंज मोहल्ले में हुई. बिरयानी और शरबत खाने के बाद लगभग 70 लोगों ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की. इन सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 60 वर्षीय शबी हैदर की हालत बिगड़ने पर उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
जिलाधिकारी मनीष बंसल के अनुसार, अभी तक 54 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 15 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. सभी मरीजों की हालत स्थिर है और किसी को गंभीर खतरा नहीं है. जिला प्रशासन की टीम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि बिरयानी और शरबत खाने से ही लोगों को फूड प्वाइज़निंग हुई या नहीं. सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है.
जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद है और इलाके में पूरी तरह से शांति है. प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की गई है. इस घटना को लेकर समुदाय में चिंता जरूर है, लेकिन हालात नियंत्रण में हैं.