menu-icon
India Daily

मोहर्रम के जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया, लगी भयानक आग, वीडियो में देखें कैसे लोगों की बची जान

बरेली के फरीदपुर इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया, जब ताजिया जुलूस के दौरान ताजिया का ऊपरी हिस्सा हाई टेंशन लाइन से टकरा गया और उसमें आग लग गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई. पुलिस की चेतावनी के बावजूद लापरवाही बरती गई, जिससे यह घटना हुई.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
taziya
Courtesy: web

मोहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस के दौरान कई बार सतर्कता की जरूरत होती है. फरीदपुर के गौसगंज इलाके में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. ताजिया लेकर जा रहे लोग जब नहर रोड पर पहुंचे, तो वह एक हाई टेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आ गया. ऊपरी हिस्सा करंट की चपेट में आते ही जल उठा, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

जानकारी के अनुसार ताजिया जुलूस जब गौसगंज की नहर रोड से गुजर रहा था, तभी उसका ऊपरी हिस्सा सड़क के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया. कुछ ही सेकेंड में ताजिए के ऊपरी हिस्से में आग लग गई. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए बाकी लोगों को पीछे कर दिया.

पुलिस के अलर्ट बाद भी लापरवाही

बता दें कि स्थानीय पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को सावधानी बरतने की अपील कर रहा था और बिजली के तारों से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दे रहा था. बावजूद इसके, जुलूस में शामिल लोगों ने इन निर्देशों को नजरअंदाज किया, जिससे यह खतरनाक स्थिति पैदा हुई.