menu-icon
India Daily

CM Yogi Reward News: यूपी में इन टॉप 5 विकास खंडों को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये, सीएम योगी करेंगे सम्मानित

CM Yogi Reward News: उत्तर प्रदेश सरकार ने आकांक्षात्मक विकास खंड योजना के तहत वर्ष 2024-25 की डेल्टा रैंकिंग जारी की है. टॉप 5 विकास खंडों को 20 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. जालौन, रामपुरा, देवकली, विष्णुपुरा और मड़िहान को समग्र प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा. स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और सामाजिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में रैंकिंग तय की गई है. कमजोर प्रदर्शन वाले विकास खंडों के लिए सरकार ने सुधारात्मक कदम उठाने के संकेत दिए हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
CM Yogi Adityanath reward scheme
Courtesy: Social Media

CM Yogi Reward News: उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, उत्तर प्रदेश में महत्वाकांक्षी "आकांक्षात्मक विकास खंड योजना" के तहत वर्ष 2024-25 की वार्षिक डेल्टा रैंकिंग जारी कर दिया गया है. इस रैंकिंग के माध्यम से राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास के विभिन्न मानकों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा और सामाजिक प्रगति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विकास खंडों की पहचान की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन टॉप 5 विकास खंडों को कुल 20 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेंगे.

यह पुरस्कार क्रमवार रूप से किया जाएगा वितरित

  • प्रथम स्थान पाने वाले को 2.5 करोड़
  • द्वितीय को 1.5 करोड़
  • तृतीय को 1 करोड़
  • अन्य दो टॉप परफॉर्मर्स जिलों में को 50-50 लाख रुपये दिए जाएंगे.

इस साल जिन विकास खंडों ने शीर्ष 5 में जगह बनाई है, वे हैं:


1. जालौन (जालौन)


2. रामपुरा (जालौन)


3. देवकली (गाजीपुर)


4. विष्णुपुरा (कुशीनगर)


5. मड़िहान (मिर्जापुर)

स्वास्थ्य और शिक्षा में जालौन का दबदबा

स्वास्थ्य और पोषण श्रेणी में रामपुरा (जालौन) ने पहला स्थान पाया, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः खेसराहा (सिद्धार्थनगर) और जालौन विकास खंड रहे. शिक्षा के क्षेत्र में भी जालौन और रामपुरा ने शीर्ष दो स्थान हासिल किए.

कृषि और बुनियादी ढांचा भी बना ताकत

कृषि में विष्णुपुरा (कुशीनगर) अग्रणी रहा. टांडा (अंबेडकरनगर) और संभल विकास खंड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, बुनियादी ढांचे में सैदनगर (रामपुर) ने पहला स्थान पाया, और नवाबगंज (फर्रूखाबाद) व असफपुर (बदायूं) ने उल्लेखनीय सुधार दिखाया.

सामाजिक विकास में भी कई क्षेत्रों ने मारी बाजी

सामाजिक प्रगति के मामले में सैदनगर (रामपुर) ने बाजी मारी। पूरनपुर (पीलीभीत), मड़िहान (मीरजापुर), राजपुरा (संभल) और पहाड़ी (चित्रकूट) भी प्रमुख रहे.

यहां रफ्तार रही धीमी

कुछ विकास खंड जैसे शुकुलबाजार (अमेठी), गौरीबाजार (देवरिया) और निचलौल (महराजगंज) का प्रदर्शन कमजोर रहा. सरकार इन क्षेत्रों में अतिरिक्त संसाधन और निगरानी की योजना बना रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि इस तरह की प्रतिस्पर्धा से अन्य विकास खंडों को भी प्रेरणा मिलेगी और समग्र ग्रामीण विकास को गति मिलेगी. इसके साथ ही साथ ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा और उन्हें अपने गांव में ही बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और अच्छे कृषि सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

सम्बंधित खबर