menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में राजस्थान के CM ने लगाई पुण्य की डुबकी, X पर शेयर किया पोस्ट

Mahakumbh 2025: इसके पहले शनिवार की शाम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ के दौरान राजस्थान मण्डप का निरीक्षण किया. इस दौरान, उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए पंडाल, प्रचार सामग्री और अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma took a dip in Mahakumbh 2025
Courtesy: Social Media

Mahakumbh 2025: इस साल प्रयागराज में महाकुंभ के मौके पर हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं. इस बीच, कई प्रमुख व्यक्ति भी इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी महाकुंभ में शरीक होने के लिए प्रयागराज पहुंचे और रविवार को त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. उन्होंने अपनी इस यात्रा की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी.

अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा, "प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महान आयोजन 'महाकुंभ-2025' में पवित्र त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इसके बाद, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन किए और पूर्ण विधि-विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय और आरोग्यमय जीवन की कामना की."

सीएम ने राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाई गई सुविधाओं का भी जायजा लिया. राजस्थान मण्डप में रात्रि विश्राम के बाद, उन्होंने बताया कि यह मण्डप श्रद्धालुओं के लिए एक उत्कृष्ट ठहराव स्थान प्रदान करता है, और यह आयोजन देशभर से उमड़ी आस्था और श्रद्धा को प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है.

इसके बारे में जानकारी देते हुए, मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा, "आज उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान, महाकुंभ 2025 के आयोजन स्थल प्रयागराज में राजस्थान मण्डप का अवलोकन किया. इस दौरान अधिकारियों से श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा, और स्वच्छता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. मंडप में आधुनिक सुविधाओं की उचित व्यवस्था करने और नियमित निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. इस मौके पर राजस्थान के पूर्व संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर जी भी उपस्थित रहे."

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)