Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. मड़ावरा थाना क्षेत्र के तिसगना गांव में 32 वर्षीय गोविंद अपने घर में सो रहा था, तभी अचानक एक सांप ने उस पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जब गोविंद बिस्तर उठा रहा था, तभी एक काला सांप उसके ऊपर गिर पड़ा और उसके हाथ में लिपट गया.
यह देखकर गोविंद डर गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. उसने सांप का मुंह पकड़कर उसे कसकर दबाया और लगभग आधे घंटे तक उसे अपने हाथों से पकड़े रहा. इस दौरान गोविंद भी जोर-जोर से मदद की गुहार लगाने लगा और डर के मारे गिर पड़ा. जब उसके परिवार वालों ने यह नजारा देखा, तो वे घबरा गए और तुरंत गोविंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मड़ावरा में भर्ती कराया.
वहीं, जांच के बाद डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि गोविंद को सांप ने नहीं काटा था और उसके शरीर पर किसी भी प्रकार का जहर नहीं था. गोविंद की यह बहादुरी पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, उसने न सिर्फ अपनी जान बचाई, बल्कि सांप को अपने हाथों से कुचल भी दिया.
इस घटना के बाद, उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सांप को अपने हाथों में पकड़े हुए दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोविंद का साहस काबिले तारीफ है. हालांकि, डॉक्टरों और विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा प्रयास बेहद खतरनाक हो सकता है. अगर सांप ने सचमुच काट लिया होता, तो उसे इतनी देर तक हाथों में पकड़े रहना जानलेवा भी हो सकता था.
फिलहाल, गोविंद की हालत पूरी तरह ठीक है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. साथ ही, पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं में तुरंत विशेषज्ञों को बुलाएं और अपनी जान जोखिम में न डालें.