UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक को इस लिए इस लिए पीट दिया क्योंकि भगवा रंग की लुंगी पहनकर नॉनवेज खा रहा था. गोसाईगंज के केजीएन ढाबे पर युवक खाना खा रहा था, इस बीच एक एक शख्स ने उसे टोका तो विवाद हो गया. मारपीट हुई और नॉनवेज खाने वाले युवक की पिटाई कर दी गई.
पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है. दोनों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो ढाबे लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लखनऊ के रेस्टोरेंट में ऑरेंज (भगवा) लुंगी पहनकर नॉनवेज खाने गए दिनेश शर्मा की पिटाई हुई। गालियां देने वाला और थप्पड़ मारने वाला शख्स नरेंद्र सिंह है। pic.twitter.com/sqY8nSSF18
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 19, 2025
जमकर हुई लड़ाई
लखनऊ के गोसाईगंज इलाके की यह घटना है. देर रात एक बजे इसी कस्बे में रहने वाले दिनेश शर्मा और सुभाष कनौजिया ढाबे पर नॉनवेज खा रहे थे, दोनों ने भगवा रंग की लुंगी पहन रखी थी इस दौरान नरेंद्र सिंह वहां पहुंचे और भगवा लुंगी पहनकर नॉनवेज खाने पर बहस हो गई. इसपर दोनों पक्ष में लड़ाई शुरू हो गई.
पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
विवाद काफी बढ़ गया और भगवा पहले शख्स की पिटाई हो गई. जब बवाल बढ़ा तो ढाबे मालिक ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी. पुलिस ढाबे पर पहुंची और तीनों को लेकर थाने गई. तीनों के खिलाफ शांति भंग करने के लिए कार्रवाई की गई है.