कहते हैं इस धरती पर इंसान की एकमात्र ऐसा जीव है जो अगर ठान ले तो हर मुकाम हासिल कर सकता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाआ है बुलंदशहर के पवन कुमार ने. आज कई कोठी वाले झोपड़ी में रहने वाले इस पवन को बधाई देने पहुंचे हैं. हो भी क्यों ने पवन ने देश की सबसे कठिन UPSC की परीक्षा जो पास की है.
परिवार सहित पूरे गांव में जश्न का माहौल
झोपड़ी में रहने वाले पवन कुमार ने पाई यूपीएससी में सफलता। यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले हैं पवन कुमार।#UPSC #UttarPradesh #SuccessStory pic.twitter.com/8GbqGILYhU
— Gaurav Pandey (@pen_gaurav_) April 16, 2024
झोपड़ी में रहने वाले बुलंदशहर के पवन कुमार ने UPSC में हासिल की 239वीं रैंक. खुशी से उछली बहन, घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता pic.twitter.com/7jllsfBHLZ
— Sagar Bhardwaj (@bhardwaj_s37025) April 16, 2024
तीसरे प्रयास में मिली कामयाबी
पवन के पिता खेती किसानी कर परिवार का पेट पालते थे, लेकिन बेटे ने तो मानो माता-पिता का नाम रौशन करने की ठान ली थी. पहले दो प्रयास में पवन को सफलता हाथ नहीं लगी, लेकिन अपनी असफलता से पवन ने हार नहीं मानी और आखिरकार तीसरे प्रयास में वो कर दिखाया जो कुछ बिरले ही कर पाते हैं. घर में बधाई देने वालों का तांता देखकर पवन की मां सोमवती बेहद खुश तो है लेकिन उसे ये पता नहीं है कि उसके बेटे ने देश की सर्वोच्च परीक्षा में परचम लहराया है.