उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी से अखिलेश यादव पर एक के बाद एक कई हमले किए. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा के डीएनए में अराजकता और गुंडागर्दी पैबस्त है. इनके शासन में हर नौकरी नीलाम होती थी.इसके अलावा सीएम योगी ने अयोध्या और कन्नौज के रेप मामलों को लेकर भी सपा पर निशाना साधा. सीएम योगी ने अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव पर लूट खसोट के गंभीर आरोप भी लगाया.
इस संबोधन में सीएम योगी ने आगे कहा कि 'मैं पूछना चाहता हूं कि मैनपुरी कभी वीवीआईपी जनपद माना जाता था लेकिन वह विकास के कार्य में क्यों पिछड़ गया. इसे पहचान का मोहताज बनाने वाले लोग कौन थे. उन्होंने कहा कि आपने सपा के कारनामों को देखा होगा. इनका कारनामा वही है जो अयोध्या में एक निषाद की बेटी के साथ सपा के नेता द्वारा किया गया था. यह उनका चेहरा है. इनके वास्तव कारनामे को देखने हों तो कन्नौज में घटित घटना और नवाब ब्रांड समाजवादी पार्टी का वास्तविक चेहरा है'.
योगी ने कहा, 'ये वहीं लोग हैं जिन्होंने आपके सामने पहचान का संकट खड़ा किया, सामाजिक ताने बाने को छिन्न-भिन्न किया. अराजकता और गुंडागर्दी इनके डीएनए का हिस्सा है. इनका मॉडल विकास का नहीं उसमें लूट मचाने का है.' वहीं अब सीएम योगी के इस बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है.
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'आरोप लगाने से पहले फ़ुल फ़ॉर्म तो जान लेते, DNA = Deoxyribonucleic Acid वैसे जानते होते तो भी बोल न पाते. अरबों-करोड़ों में सांसद-विधायक की भर्ती करने वाले लोग, जितना कम बोलें उतने में ही उनकी इज्जत है. ज़्यादा बोलने वालों को ही, ज्यादा सुनना पड़ता है.'
आरोप लगाने से पहले फ़ुल फ़ॉर्म तो जान लेते।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 4, 2024
DNA = Deoxyribonucleic Acid
वैसे जानते होते तो भी बोल न पाते।
अरबों-करोड़ों में सांसद-विधायक की भर्ती करवानेवाले लोग, जितना कम बोलें उतने में ही उनकी इज़्ज़त है।
ज़्यादा बोलने वालों को ही, ज़्यादा सुनना पड़ता है।
बता दें कि मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव विधायक थे. उनके इस्तीफे के बाद इस सीट पर जल्द उपचुनाव होने वाला है.उपचुनाव से पहले सीएम योगी ने कल यानी मंगलवार को करहल में 361 करोड़ रूपये से अधिक 379 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.