menu-icon
India Daily

'मैनपुरी तो VVIP जिला था, फिर क्यों पिछड़ गया?' अखिलेश के घर से CM योगी ने पूछे तीखे सवाल

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और शिवपाल यादव जमकर हमला बोला है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैनपुरी कभी वीवीआईपी जिले के रूप में जाना जाता था, लेकिन यह विकास में पिछड़ क्यों गया?

auth-image
Edited By: India Daily Live
Adityanath
Courtesy: Social Medai

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी की धरती से अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है. योगी आदित्यनाथ ने यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके बाद अपने संबोधन में मैनपुरी को लेकर बड़ा दावा किया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैनपुरी कभी वीवीआईपी जिले के रूप में जाना जाता था, लेकिन यह विकास में पिछड़ क्यों गया?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारे ऋषियों की भूमि है. यह अपनी पहचान के लिए संघर्ष क्यों कर रहा है? इन (समाजवादी पार्टी) लोगों ने सामाजिक ढांचे को बिगाड़ दिया. अराजकता और गुंडागर्दी उनके डीएनए का हिस्सा है. उनका मॉडल विकास का नहीं है, वे विकास कार्यों को लूटते हैं. उनका काम वही है जो एक समाजवादी नेता ने अयोध्या में एक बेटी के साथ किया. कन्नौज की घटना और नवाब ब्रांड समाजवादी पार्टी का असली चेहरा है. 

पहले नौकरी बिकती थी?

सीएम योगी ने कहा कि हाल ही सबसे बड़ी भर्ती की. कोई शिकायत नहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं. इससे पहले प्रदेश में नौकरी बिकती थी. चाचा भतीजे समान के भागीदार होते थे और जब ज्यादा वसूली होती थी तो भतीजा सब ले जाता था. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की सरकार में प्रदेश में कोई काम बिना भेदभाव, भ्रष्टाचार के होता है. सीएम ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा क्या 2017 से पहले होता था? 

बहन बेटियां पूरी तरह सुरक्षित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और शिवपाल यादव जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैनपुरी के लिए पौने चार सौ विकास परियोजनाओं की सौगात लेकर आया हूं. अब प्रदेश में दंगे,अपरहण,जमीनों पर कब्जे नहीं होते और बहन बेटियां पूरी तरह सुरक्षित हैं, बहन बेटियों की आबरू से कोई खिलवाड करने का कोई दुस्साहस करने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता.