menu-icon
India Daily

गाय पर भौंक रहा था कुत्ता, डेयरी मालिक ने पीट-पीट कर मार डाला, कैमरे में कैद हुई क्रूरता

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद आरोपी प्रेम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. PETA इंडिया के वकील ने कहा कि मुरादाबाद के लोगों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज हुई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Stray dog ​​beaten to death by dairy owner in Moradabad, UP
Courtesy: @asharmeet02

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद से जानवर पर इंसानी क्रूरता का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक अधेड़ ने एक आवारा कुत्ते को डंटे से पीट-पीट कर मार डाला. इससे भी ज्यादा परेशान करने वाली बात ये है कि उस कुत्ते को बुरी तरह पिटता देख वहां से गुजर रहे राहगीरों का कलेजा नहीं पिघला. किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई बल्कि उसका वीडियो बनाने में लग गए. आरोपी का नाम प्रेम बताया जा रहा है जो एक डेयरी संचालक है. यह घटना मुरादाबाद के मेडिकल मार्केट के निकट कंजरी सराय की है.

 एक दिन तेरा भी यही हश्र होगा, तू भी इसी तरह पीटा जाएगा

शख्स द्वारा कुत्ते को बुरी तरह से मारता देख वहां से गुजर रहे एक शख्स ने उससे कहा, 'इसे छोड़ दे भाई क्यों मार रहा है. एक दिन तेरा भी यही हश्र होगा, तू भी इसी तरह पीटा जाएगा.' इस पर आरोपी प्रेम ने कहा, 'इस कुत्ते ने उसे बहुत नुकसान पहुंचाया है.' इतना कहते ही उसने फिर से उस कुत्ते को मारना शुरू कर दिया और आखिरकार उस कुत्ते के प्राण निकल गए.

 

 

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद आरोपी प्रेम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. PETA इंडिया के वकील ने कहा कि मुरादाबाद के लोगों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज हुई है. उन्होंने कहा, 'कथित तौर पर इस शख्स ने अपनी गाय सड़क पर बंद दी थी और यह कुत्ता उस गाय पर भौंक रहा था जिससे नाराज होकर शख्स ने उस कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर दी.'