menu-icon
India Daily

लखनऊ के तहसील परिसर में चलते-चलते अचानक गिरकर वकील की हुई मौत, CCTV वीडियो में कैद हआ खौफनाक हादसा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सरोजनीनगर तहसील परिसर में काम कर रहे एक युवा वकील की अचानक मौत से सभी लोग हैरान रह गए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Lucknow News
Courtesy: X

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सरोजनीनगर तहसील परिसर में काम कर रहे एक युवा वकील की अचानक मौत से सभी लोग हैरान रह गए. 26 साल के अधिवक्ता पवन सिंह तहसील परिसर में रोज की तरह अपने काम में व्यस्त थे. लेकिन अचानक वे चलते-चलते जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए.

घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद अन्य वकीलों और कर्मचारियों ने बिना देर किए उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह पूरी घटना तहसील परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसे अब पुलिस जांच का हिस्सा बना रही है.

मौत का कारण?

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पवन सिंह की मौत की असली वजह क्या थी. अधिकारियों का कहना है कि असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. इस बीच पुलिस और प्रशासन ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. पवन की असामयिक मौत से उनके साथी वकीलों में गहरा शोक है. पूरी तहसील परिसर में मातम का माहौल है. जो युवा अपने भविष्य को लेकर सपने देख रहा था, उसकी जिंदगी इतनी जल्दी खत्म हो जाएगी, किसी ने सोचा भी नहीं था.

अचानक मौते के मामले

ऐसे अचानक होने वाली मौतों के मामले हाल ही में कई बार सामने आ चुके हैं. कुछ समय पहले मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मामला हुआ था, जिसमें 25 साल के युवक रेहान कुरैशी की सड़क पर चलते हुए मौत हो गई थी. उस घटना की भी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई थीं. इन लगातार हो रही आकस्मिक मौतों ने लोगों को गहरी सोच में डाल दिया है कि सेहत का ध्यान रखना कितना जरूरी है, और कभी भी कुछ भी हो सकता है.