menu-icon
India Daily

'महान खिलाड़ियों के साथ मेरा नाम...', ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के बाद एमएस धोनी का रिएक्शन आया सामने

MS Dhoni: भारत के पूर्व महान कप्तान एमएस धोनी को बड़ा सम्मान देते हुए ICC हॉल ऑफ द फेम में शामिल किया गया है. ऐसे में अब इस पर धोनी का पहला रिएक्शन सामने आया है.

MS Dhoni
Courtesy: Social Media

MS Dhoni: भारत के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. यह सम्मान उन्हें लंदन के मशहूर एबी रोड स्टूडियोज में आयोजित एक शानदार समारोह में दिया गया. धोनी के साथ छह अन्य महान खिलाड़ियों को भी इस प्रतिष्ठित सूची में जगह मिली. धोनी ने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक बड़ा बयान दिया. 

ICC ने अपने हॉल ऑफ फेम प्रोग्राम के तहत सात दिग्गज क्रिकेटरों को शामिल किया, जिनमें धोनी के अलावा दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, न्यूजीलैंड के डैनियल वेटोरी, पाकिस्तान की सना मीर और इंग्लैंड की सारा टेलर शामिल हैं. इस सम्मान के साथ ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल खिलाड़ियों की कुल संख्या 122 हो गई है.

एमएस धोनी का भावुक बयान

ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के बाद धोनी ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा, "ICC हॉल ऑफ फेम में मेरा नाम शामिल होना बहुत बड़ा सम्मान है. यह सम्मान विश्व भर के क्रिकेटरों की पीढ़ियों के योगदान को पहचान देता है. मेरे नाम का इन सभी महान खिलाड़ियों के साथ आना शानदार अनुभव है. यह ऐसा क्षण है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा." धोनी का यह बयान उनके लिए इस सम्मान की अहमियत को दर्शाता है.

धोनी का शानदार करियर

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 17,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वह एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने ICC के तीनों व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट्स, T20 विश्व कप (2007), वनडे विश्व कप (2011) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013) जीते हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने कई ऐतिहासिक जीत हासिल कीं. धोनी ने इस साल के हॉल ऑफ फेम में शामिल सभी पांच पुरुष खिलाड़ियों के खिलाफ क्रिकेट खेला है और मैथ्यू हेडन के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ड्रेसिंग रूम भी साझा की है.

हॉल ऑफ फेम का महत्व

ICC ने 2009 में हॉल ऑफ फेम प्रोग्राम शुरू किया था, जिसका मकसद क्रिकेट के उन खिलाड़ियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने खेल में अतुलनीय योगदान दिया. धोनी जैसे खिलाड़ी, जिन्होंने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में नया इतिहास रचा, इस सम्मान के हकदार हैं. धोनी का यह सम्मान उनके प्रशंसकों के लिए भी गर्व का पल है.