menu-icon
India Daily

Torn Notes Exchange: फटे नोट कैसे बदलें ? अपनाएं ये तरीका, बिना चार्ज बन जाएगा काम

नहीं, बैंक फटे नोट बदलने के लिए कोई शुल्क नहीं लेते हैं. यह सेवा निःशुल्क है. आप सीधे जाकर नोट जमा कर सकते हैं और बदले में नया नोट प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, आप फटे नोट को केवल भौतिक रूप से यानी बैंक जाकर ही बदल सकते हैं, आप इसे ऑनलाइन नहीं बदल सकते.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Torn notes exchange
Courtesy: Pinterest

Torn Notes Exchange: कई बार ऐसा होता है कि जेब या पर्स में रखे नोट फट जाते हैं, या गलती से पानी में भीगने से खराब हो जाते हैं. इसी चक्कर में कई बार तो बड़ा नुकसान हो जाता है. अब सवाल ये उठता है कि इस फटे हुए नोट का क्या करें. कई लोगों को ये नहीं पता है कि फटे नोट को भी आप बदल कर सही नोट पा सकते हैं. क्या ऐसे फटे नोट स्वीकार किए जाएंगे या नहीं? और अगर नहीं, तो उन्हें कैसे बदला जाए? आइए जान लेते हैं इसका प्रोसेस क्या है. 

अगर नोट थोड़ा फटा हुआ है, यानी एक कोना थोड़ा फटा हुआ है, लेकिन नंबर और डिजाइन साफ दिखाई दे रहा है, तो ऐसे नोट का इस्तेमाल बाजार में किया जा सकता है. दुकानदार या ऑटो चालक भी इसे स्वीकार कर सकते हैं. लेकिन अगर नोट ज़्यादा फटा हुआ है, दो टुकड़ों में बंटा हुआ है या उसका कोई हिस्सा गायब है, तो उस नोट का इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है.

फटे हुए नोट को बदलने के लिए क्या करें? 

अगर आपके पास बहुत ज़्यादा फटा हुआ या क्षतिग्रस्त नोट है, तो आप उसे किसी भी नज़दीकी बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं. RBI के नियमों के अनुसार, बैंकों को फटे हुए नोटों की स्थिति की जाँच करने के बाद उन्हें बदलने की अनुमति है. आप किसी भी सरकारी या निजी बैंक की शाखा में जाकर नोट बदल सकते हैं. बैंक कर्मचारी नोट की स्थिति देखकर उसे 'कटे-फटे' या 'गंदे' की श्रेणी में डाल देते हैं और उसी के अनुसार आपको नया नोट देते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • फटे हुए नोट के दोनों तरफ संख्याएं स्पष्ट होनी चाहिए.
  • नोट नकली नहीं होना चाहिए अन्यथा बैंक उसे स्वीकार नहीं करेगा.
  • यदि नोट के दो भाग हैं तो दोनों टुकड़े अपने साथ ले जाएं.
  • नोट पर टेप या स्टेपल का उपयोग न करें.

क्या फटे नोट बदलने पर कोई शुल्क लगेगा?

नहीं, बैंक फटे नोट बदलने के लिए कोई शुल्क नहीं लेते हैं. यह सेवा निःशुल्क है. आप सीधे जाकर नोट जमा कर सकते हैं और बदले में नया नोट प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, आप फटे नोट को केवल भौतिक रूप से यानी बैंक जाकर ही बदल सकते हैं, आप इसे ऑनलाइन नहीं बदल सकते. इसलिए अगली बार अगर आपका ₹10, ₹100 या ₹500 का नोट फट जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है, बैंक की मदद से जाकर उसे बदल लें.