menu-icon
India Daily

HBO ने 'हैरी पॉटर' लवर्स को दी खुशखबरी, सीरीज में दिखेंगे 9 नए चेहरे, देखें Photos

Harry Potter: HBO ने सोमवार को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हैरी पॉटर'  वेब सीरीज के लिए नए कलाकारों की घोषणा कर दी है. यह खबर सामने आते ही फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Harry Potter TV Series
Courtesy: Instagram

Harry Potter TV Series: HBO ने सोमवार को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हैरी पॉटर'  वेब सीरीज के लिए नए कलाकारों की घोषणा कर दी है. यह खबर सामने आते ही फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है. इंस्टाग्राम पर एक कैरोसेल पोस्ट के जरिए मेकर्स ने उन एक्टर्स के नाम शेयर किए हैं जो अब हैरी पॉटर की जादुई दुनिया के पॉपुलर किरदारों में नजर आएंगे.

इस नई स्टार कास्ट में मौली वीसली के रूप में कैथरीन पार्किंसन, ड्रेको मैल्फॉय के रूप में लॉक्स प्रैट, लुसियस मैल्फॉय के रोल में जॉनी फ्लिन, सीमस फिनिगन के रूप में लियो अर्ली, पार्वती पाटिल के रूप में अलेसिया लियोनी, लैवेंडर ब्राउन के रूप में सिएना मूसा, पेटुनिया डर्सली के रूप में बेल पॉवली, वर्णन डर्सली के रूप में डेनियल रिग्बी और कॉर्नेलियस फज के रूप में बर्टी कार्वेल नजर आएंगे.

तीन टॉप किरदार

HBO की ओर से बताया गया है कि यह सीरीज 2026 में रिलीज होगी और इसमें पूरी तरह नई कास्ट के साथ कहानी को एक नए अंदाज में पेश किया जाएगा. इससे पहले, तीन टॉप किरदारों – हैरी पॉटर, हर्माइनी ग्रेंजर और रॉन वीसली की भी घोषणा की जा चुकी है. नई सीरीज में डोमिनिक मैकलॉफलिन हैरी पॉटर का रोल निभाएंगे, अरबेला स्टैंटन हर्माइनी के रूप में दिखेंगी और अलास्टर स्टाउट रॉन वीसली का किरदार निभाएंगे.

'तीनों कमाल हैं...' 

लेखिका जे.के. रोलिंग ने भी इस कास्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, 'तीनों कमाल हैं, मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती.' HBO की इस नई सीरीज को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और सबको बेसब्री से इंतजार है कि कैसे यह नई पीढ़ी जादुई दुनिया को एक बार फिर जीवंत करेगी.