Varanasi Mumbai Girl Attack: महाराष्ट्र के मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. वाराणसी से आए एक 19 वर्षीय युवक ने एक किशोरी पर हमला कर दिया, क्योंकि वह उसका फोन नहीं उठा रही थी. यह घटना 24 मई को कांदिवली (पश्चिम) के संजय नगर इलाके की है, जहां आरोपी युवक राहुल सिंह ने 17 वर्षीय लड़की को निशाना बनाया.
जानकारी के अनुसार, राहुल सिंह जब मुंबई आया तो वह लड़की से मिलने की कोशिश कर रहा था. लेकिन जब लड़की ने फोन उठाना बंद कर दिया, तो आरोपी अपना आपा खो बैठा. कांदिवली की सड़कों पर टहल रही लड़की को देखकर उसने पहले दुर्व्यवहार किया और फिर पास में पड़ी एक ईंट उठाकर उसके सिर पर दे मारी. हमले के दौरान उसने लड़की का मोबाइल फोन भी तोड़ डाला.
इस हमले के बाद लड़की को गंभीर चोटें आईं. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.
पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल सिंह वाराणसी का निवासी है और लड़की को पहले से जानता था. पुलिस अधिकारी ने बताया, 'सिंह मुंबई इसलिए आया था क्योंकि लड़की उसका फोन नहीं उठा रही थी. दोनों के बीच पहले से जान-पहचान थी.'
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि, 'मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी.'
इस सनसनीखेज हमले के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'हमलावर ने लड़की पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों एक-दूसरे को जानते थे.'